ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री सरिस्का में जंगल सफारी के दौरान बाघिन को देख हुए गदगद

यूं तो जंगली जानवरों को देखना हर किसी को प्रिय होता है. इसी कड़ी में राजस्थान के पर्यटन मंत्री ने भी रविवार को जंगल सफारी कर बाघिन समेत जंगली जीवों के दीदार किए. इसके अलावे सरिस्का प्रशासन के अधिकारियों को पर्यटकों की बेहतरी के लिए कुछ जरुरी निर्देश भी दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 7:27 AM IST

अलवर. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह रविवार को सरिस्का टाइगर रिजर्व पहुंचे. सरिस्का में उन्होंने अधिकारियों से साथ मीटिंग कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए. उसके बाद मंत्री सरिस्का में जंगल सफारी का आनंद लिया. सफारी के दौरान उन्हें बाघिन st8 के दीदार हुए. इसके साथ ही जंगल में अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां का आनंद लिया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी मंत्री के साथ मौजूद रहे.

सरिस्का में पर्यटकों के रूप में मंत्री, विधायक, क्रिकेटर, फिल्मी सितारे, वीआईपी लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बड़ी संख्या में लोग जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए सरिस्का आते हैं. सरिस्का एक बार फिर से चर्चा में रहने लगा है. बाघ व पैंथर द्वारा किए जाने वाले शिकार चर्चा में रहते हैं. यहां आने वाले पर्यटक को दो से तीन बाघों की साइटिंग अवश्य ही होती है. इसलिए पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह सरिस्का पहुंचे. सरिस्का के सीसीएफ (चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) आर एन मीणा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डीएफओ डीपी जगावत, सहायक वन संरक्षक पंकज कुमार, टहला रेंज के अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने सरिस्का के अधिकारियों की मीटिंग ली. सरिस्का में चल रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी ली और उन पर चर्चा की. इस दौरान सरिस्का को बेहतर बनाने के लिए सुविधाएं बढ़ाने सहित कई जरूरी निर्देश दिए.

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सरिस्का को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. मंत्री ने जंगल सफारी का भी आनंद लिया. इस दौरान बाघिन st8 की साइटिंग हुई. सरिस्का प्रशासन के अधिकारियों ने मंत्री को सरिस्का में जारी वन्य जीवों के प्रबंधन एवं बेहतर संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरिस्का बदल रहा है. पर्यटन मंत्री ने टाइगर रिजर्व सरिस्का के वन, वन्यजीवों के बेहतर प्रबंधन की सराहना की. वहीं जंगल में वन्यजीवों की अठखेलियां देख प्रसन्नता जाहिर की. जंगल सफारी के दौरान सरिस्का के क्षेत्र निदेशक आरएन मीणा, डीएफओ डीपी जागावत, एसीएफ पंकज कुमार, रेंजर सरिस्का जितेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक थानागाजी सुगड़ सिंह आदि मंत्री के साथ मौजूद रहे.

पढ़ें बाघिन ने कुत्ते के पीछे लगाई दौड़, शिकार करते वक्त कैमरे में कैद, देखें VIDEO

अलवर. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह रविवार को सरिस्का टाइगर रिजर्व पहुंचे. सरिस्का में उन्होंने अधिकारियों से साथ मीटिंग कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए. उसके बाद मंत्री सरिस्का में जंगल सफारी का आनंद लिया. सफारी के दौरान उन्हें बाघिन st8 के दीदार हुए. इसके साथ ही जंगल में अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां का आनंद लिया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी मंत्री के साथ मौजूद रहे.

सरिस्का में पर्यटकों के रूप में मंत्री, विधायक, क्रिकेटर, फिल्मी सितारे, वीआईपी लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बड़ी संख्या में लोग जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए सरिस्का आते हैं. सरिस्का एक बार फिर से चर्चा में रहने लगा है. बाघ व पैंथर द्वारा किए जाने वाले शिकार चर्चा में रहते हैं. यहां आने वाले पर्यटक को दो से तीन बाघों की साइटिंग अवश्य ही होती है. इसलिए पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह सरिस्का पहुंचे. सरिस्का के सीसीएफ (चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) आर एन मीणा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डीएफओ डीपी जगावत, सहायक वन संरक्षक पंकज कुमार, टहला रेंज के अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने सरिस्का के अधिकारियों की मीटिंग ली. सरिस्का में चल रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी ली और उन पर चर्चा की. इस दौरान सरिस्का को बेहतर बनाने के लिए सुविधाएं बढ़ाने सहित कई जरूरी निर्देश दिए.

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सरिस्का को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. मंत्री ने जंगल सफारी का भी आनंद लिया. इस दौरान बाघिन st8 की साइटिंग हुई. सरिस्का प्रशासन के अधिकारियों ने मंत्री को सरिस्का में जारी वन्य जीवों के प्रबंधन एवं बेहतर संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरिस्का बदल रहा है. पर्यटन मंत्री ने टाइगर रिजर्व सरिस्का के वन, वन्यजीवों के बेहतर प्रबंधन की सराहना की. वहीं जंगल में वन्यजीवों की अठखेलियां देख प्रसन्नता जाहिर की. जंगल सफारी के दौरान सरिस्का के क्षेत्र निदेशक आरएन मीणा, डीएफओ डीपी जागावत, एसीएफ पंकज कुमार, रेंजर सरिस्का जितेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक थानागाजी सुगड़ सिंह आदि मंत्री के साथ मौजूद रहे.

पढ़ें बाघिन ने कुत्ते के पीछे लगाई दौड़, शिकार करते वक्त कैमरे में कैद, देखें VIDEO

Last Updated : Jun 12, 2023, 7:27 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Alwar news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.