अलवर. जिले में पानी की समस्या को प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने जलदाय विभाग और संबंधित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली है. जिसमें पेजयल सप्लाई की कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई है.
बैठक के दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने एक कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है. जिसकी उन्होंने खुद मॉनिटरिंग करने की बात कही है. मंत्री जूली ने कहा कि जो कर्मचारी कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों का समाधान नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अस्थाई समाधान टैंकरों के जरिए करवाया जाएगा. उसके बाद पानी की समस्या का स्थाई हल निकाला जाएगा. भाजपा द्वारा पानी के नाम पर राजनीति की जा रही है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
वहीं श्रम मंत्री ने पूर्व की भाजपा प्रदेश सरकार पर कांग्रेस शासन में स्वीकृत चंबल के पानी की योजना को 5 साल तक अटकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि चंबल योजना में देरी के चलते आज अलवर में हालात बेकाबू हुए हैं. इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है. उन्होंने अलवर शहर में भाजपा का विधायक है और सांसद भी भाजपा का है. ऐसे में यह लोग जनता को बताएं कि पानी लाने के लिए उनके पास क्या योजना है.
जूली ने कहा कि अलवर की जनता के लिए पानी संबंधित मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से कोई चर्चा की है तो इसकी जानकारी जनता को दी जानी चाहिए. भाजपा के नेता पानी के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और खुद की रोटियां सेकने में लगे हैं.