ETV Bharat / state

भिवाड़ी या तिजारा को नहीं बनाया जिला, तो विधायक संदीप यादव ने RSRIBD से दिया इस्तीफा

तिजारा विधायक संदीप यादव ने भिवाड़ी या तिजारा को नया जिला नहीं बनाने के विरोध में राजस्थान सब रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड (RSRIBD) से इस्तीफा दे दिया है.

Tijara MLA Sandeep Yadav resigns from RSRIBD
भिवाड़ी या तिजारा को नहीं बनाया जिला, तो विधायक संदीप यादव ने RSRIBD से दिया इस्तीफा
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:25 PM IST

अलवर. विधानसभा में शुक्रवार को बजट बहस के जवाबी भाषण में सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए जिलों की घोषणा की. अलवर जिले के तीन टुकड़े किए गए हैं. अब तक अलवर जिले में शामिल रहे खैरथल को नया जिला घोषित किया है. साथ ही कोटपूतली-बहरोड़ भी नया जिला बनाया गया है. कठूमर क्षेत्र को डीग जिले में शामिल किया गया है. नए जिलों की घोषणा में भिवाड़ी या तिजारा का नाम नहीं आने के बाद तिजारा विधायक संदीप यादव ने राजस्थान सब रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.

उम्मीद टूटी, तो दिया इस्तीफा: नए जिलों की घोषणा के बाद जिले में विरोध के स्वर भी शुरू हो गए हैं. भिवाड़ी या तिजारा को नए जिले बनाने की उम्मीद थी. यह उम्मीद पूरी नहीं होने पर तिजारा विधायक संदीप यादव ने राजस्थान सब रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड से इस्तीफा दिया है. साथ ही सरकारी गाड़ी भी लौटाने की बात कही है. उन्होंने अपना लिखित इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा है.

Tijara MLA Sandeep Yadav resigns from RSRIBD
तिजारा विधायक संदीप यादव ने दिया RSRIBD से दिया इस्तीफा

पढ़ें: new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले

मुख्यमंत्री गहलोत ने खैरथल को जिला घोषित कर सभी को अचम्भे में डाल दिया. खैरथल को नया जिला बनाने की चर्चा को ज्यादातर लोग गंभीरता से नहीं ले रहे थे. लोगों को भिवाड़ी को जिला बनाने की उम्मीद थी. भिवाड़ी बड़ा औद्योगिक क्षेत्र तथा वर्तमान में बीडा में आइएएस अधिकारी, एडीएम, नगर परिषद, यूआईटी, रीको, उद्योग सहित अनेक बड़े कार्यालय होने के कारण ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा था.

वहीं खैरथल में फिलहाल कृषि उपज मंडी एवं नगर परिषद ही बड़े सरकारी कार्यालय हैं. इनमें नगर परिषद भी इसी बजट में खैरथल को मिली है. नए जिलों की घोषणा में अलवर जिले में भिवाड़ी एवं समीपवर्ती कोटपूतली को नया जिला घोषित किए जाने की चर्चा थी. हालांकि कुछ समय पहले खैरथल भी नए जिले बनने की चर्चा में आया, लेकिन राजनीतिक तौर पर भिवाड़ी व तिजारा ज्यादा प्रभावी होने के कारण लोगों को भिवाड़ी या तिजारा को नया जिला घोषित करने की उम्मीद ज्यादा थी.

पढ़ें: अब जोधपुर संभाग व जिले का भूगोल बदलेगा सियासी परिदृश्य, यहां समझें पूरा समीकरण

सरकारी अधिकारियों की मानें तो कोटपूतली-बहरोड़ नए जिले में अलवर जिले के बानसूर, बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र को शामिल किए जाने की संभावना है. जबकि नए खैरथल जिले में किशनगढ़बास, तिजारा, मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र को शामिल किए जाने की संभावना है. इसके अलावा डीग जिले में अलवर के कठूमर विधानसभा क्षेत्र को शामिल किए जाने की उम्मीद है. हालांकि नए जिलों का परिसीमन का पता राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चल सकेगा.

पढ़ें: राजस्थान की बदली भौगोलिक तस्वीर, सीकर संभाग व नीमकाथाना बना नया जिला

अलवर जिले में नए जिलों की घोषणा के बाद अब अलवर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ व थानागाजी बचेंगे. नए जिलों एवं संभागों की बौछार में अलवर जिला पीछे रहा. अलवर जिले को संभाग का दर्जा दिए जाने की जरूरत लंबे समय से थी, लेकिन यह घोषणा नहीं हुई. नए जिलों की घोषणा से अलवर जिले की वर्तमान राजनीति भी प्रभावित होना तय है. अब अलवर जिले में संभवत: पांच विधानसभा क्षेत्र रहेंगे. खैरथल जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र होंगे. बानसूर, बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र भी अलवर जिले से अलग होना तय माना जा रहा है. ऐसे में अलवर जिले की राजनीति का परिदृश्य बदलना तय है.

अलवर. विधानसभा में शुक्रवार को बजट बहस के जवाबी भाषण में सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए जिलों की घोषणा की. अलवर जिले के तीन टुकड़े किए गए हैं. अब तक अलवर जिले में शामिल रहे खैरथल को नया जिला घोषित किया है. साथ ही कोटपूतली-बहरोड़ भी नया जिला बनाया गया है. कठूमर क्षेत्र को डीग जिले में शामिल किया गया है. नए जिलों की घोषणा में भिवाड़ी या तिजारा का नाम नहीं आने के बाद तिजारा विधायक संदीप यादव ने राजस्थान सब रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.

उम्मीद टूटी, तो दिया इस्तीफा: नए जिलों की घोषणा के बाद जिले में विरोध के स्वर भी शुरू हो गए हैं. भिवाड़ी या तिजारा को नए जिले बनाने की उम्मीद थी. यह उम्मीद पूरी नहीं होने पर तिजारा विधायक संदीप यादव ने राजस्थान सब रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड से इस्तीफा दिया है. साथ ही सरकारी गाड़ी भी लौटाने की बात कही है. उन्होंने अपना लिखित इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा है.

Tijara MLA Sandeep Yadav resigns from RSRIBD
तिजारा विधायक संदीप यादव ने दिया RSRIBD से दिया इस्तीफा

पढ़ें: new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले

मुख्यमंत्री गहलोत ने खैरथल को जिला घोषित कर सभी को अचम्भे में डाल दिया. खैरथल को नया जिला बनाने की चर्चा को ज्यादातर लोग गंभीरता से नहीं ले रहे थे. लोगों को भिवाड़ी को जिला बनाने की उम्मीद थी. भिवाड़ी बड़ा औद्योगिक क्षेत्र तथा वर्तमान में बीडा में आइएएस अधिकारी, एडीएम, नगर परिषद, यूआईटी, रीको, उद्योग सहित अनेक बड़े कार्यालय होने के कारण ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा था.

वहीं खैरथल में फिलहाल कृषि उपज मंडी एवं नगर परिषद ही बड़े सरकारी कार्यालय हैं. इनमें नगर परिषद भी इसी बजट में खैरथल को मिली है. नए जिलों की घोषणा में अलवर जिले में भिवाड़ी एवं समीपवर्ती कोटपूतली को नया जिला घोषित किए जाने की चर्चा थी. हालांकि कुछ समय पहले खैरथल भी नए जिले बनने की चर्चा में आया, लेकिन राजनीतिक तौर पर भिवाड़ी व तिजारा ज्यादा प्रभावी होने के कारण लोगों को भिवाड़ी या तिजारा को नया जिला घोषित करने की उम्मीद ज्यादा थी.

पढ़ें: अब जोधपुर संभाग व जिले का भूगोल बदलेगा सियासी परिदृश्य, यहां समझें पूरा समीकरण

सरकारी अधिकारियों की मानें तो कोटपूतली-बहरोड़ नए जिले में अलवर जिले के बानसूर, बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र को शामिल किए जाने की संभावना है. जबकि नए खैरथल जिले में किशनगढ़बास, तिजारा, मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र को शामिल किए जाने की संभावना है. इसके अलावा डीग जिले में अलवर के कठूमर विधानसभा क्षेत्र को शामिल किए जाने की उम्मीद है. हालांकि नए जिलों का परिसीमन का पता राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चल सकेगा.

पढ़ें: राजस्थान की बदली भौगोलिक तस्वीर, सीकर संभाग व नीमकाथाना बना नया जिला

अलवर जिले में नए जिलों की घोषणा के बाद अब अलवर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ व थानागाजी बचेंगे. नए जिलों एवं संभागों की बौछार में अलवर जिला पीछे रहा. अलवर जिले को संभाग का दर्जा दिए जाने की जरूरत लंबे समय से थी, लेकिन यह घोषणा नहीं हुई. नए जिलों की घोषणा से अलवर जिले की वर्तमान राजनीति भी प्रभावित होना तय है. अब अलवर जिले में संभवत: पांच विधानसभा क्षेत्र रहेंगे. खैरथल जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र होंगे. बानसूर, बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र भी अलवर जिले से अलग होना तय माना जा रहा है. ऐसे में अलवर जिले की राजनीति का परिदृश्य बदलना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.