अलवर. तिजारा विधायक ने लोगों की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जन सुनवाई करते हुए आमजनों की समस्याएं सुनी. वहीं, तिजारा विधायक ने शहर के सीवरेज की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अमृत जल योजना के तहत तोड़े गए सीवरो की समस्या भी आई है.
इस जन सुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि सेक्टर में बाइकर्स गैंग व असामाजिक तत्वो का बड़े स्तर पर बोलबाला है. जिनसें उन लोगों को असहजता महसूस होती है. वहीं पार्को में व्यवस्था सही नहीं है. फुटपाथ टूटे हुए है. वहीं बिजली-पानी की समस्या भी बड़े स्तर है पर है.
विधायक संदीप यादव ने मौके पर जन समस्याओं पर जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों को फटकार भी लगाई और समय पर कार्य पूरे किए जाने की बात कही. यादव ने बताया कि यूआईटी हाल में बीडा की अभी निकट भविष्य में बैठक है. जिसमें ये सभी मांगे रखी जाएगी. जिनके संबंध में सेक्टर वासियों की समस्याओं की सूची मांगी गई है.
पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर बीजेपी नेता का विवादित बयान...कह डाली ये बड़ी बात
गौरतलब है कि संदीप यादव द्वारा भिवाड़ी में पिछले कई दिनों से ताबड़तोड़ दौरे किये जा रहे थे. जिन्हें लगभग दो से तीन महीने पूर्व आने वाले नगर परिषद चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.