अलवर. सरिस्का में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. हाल ही में सरिस्का में बाघिन ST-14 ने शावक को जन्म दिया है. सरिस्का के सुकोला-डावरी क्षेत्र में लगे कैमरों में बाघिन ST-14 एक शावक के साथ नजर आई है. शावक की उम्र करीब 2 माह बताई जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह फोटो 20 नवंबर की है.
दरसअल, सारिस्का प्रशासन की तरफ से लगे हुए कैमरो की रिकॉर्डिंग प्रत्येक 10 दिन बाद चेक की जाती है. इसी क्रम में मॉनिटरिंग टीम द्वारा कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही थी. उसी दौरान st14 एक शावक के साथ नजर आई. शावकों की संख्या ज्यादा हो सकती है.
पढ़ें- अलवर : बहरोड पुलिस ने अवैध खनन कर बजरी ले जाते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त
बाघों का कुनबा बढ़ने से शावकों की संख्या यहां बढ़कर 5 हो गई है. जबकि 10 बाघिन व 6 बाघ हैं. ऐसे में कुल बाघ बाघिन व शावकों की संख्या 21 हो गई है. सरिस्का के आला अधिकारियों ने कहा कि आगामी समय में सरिस्का में बाघों का कुनबा और बढ़ सकता है. क्योंकि लगातार नागिन शावकों को जन्म दे रही है. सारिस्का प्रशासन की तरफ से बाघिन व शावक की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है, क्योंकि पहले भी कई बार शावक नजर आने के बाद बाघ व बाघिन द्वारा शावकों को मारने के मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए सारिस्का प्रशासन की तरफ से खासा एहतियात बरता जा रहा है.
दूसरी तरफ सारिस्का प्रशासन ने कहा कि सारिस्का क्षेत्र में बसे गांवों को विस्थापित करने से सरिस्का में आने वाले समय में बाघ बाघिन की संख्या बढ़ सकती है. विशेषज्ञों की मानें तो सरिस्का वन्य जीवो के लिए खासा उपयुक्त स्थान है. सरिस्का में बढ़ रहा बाघों का कुनबा पर्यटकों के लिए बेहतर बताया जा रहा है. आने वाले समय में सरिस्का में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है.