बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में बीती रात चोरों ने गांव गूंता में एक मकान को निशाना बनाया. चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर संदूक, अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित 1 लाख 45 हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ कर (Thieves stolen ornaments and cash) दिया.
पीड़ित सुरेंद्र यादव ने बताया कि दो सोने के टॉप्स की जोड़ी, एक झुमके की जोड़ी, सोने का कुंडल, दो सोने की अंगूठी तथा एक चांदी की अंगूठी, पायल और चांदी की चेन सहित अलमारी में रखे 1,45,000 रुपए गायब हैं. सुबह उठे तब चोरी की घटना की जानकारी मिली. चोरी की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी ली. बता दें कि 1 दिन पहले भी कस्बे में चोरी की बड़ी घटना हुई थी, जिसमें चार लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित 70 हजार रुपए नकद चोरी हो गए थे. एक माह में यह चौथी बड़ी चोरी की घटना है. बढ़ती चोरी की घटनाओं से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पुलिस अब तक इस माह में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है. लोगों में चोरी की घटनाओं को लेकर रोष है.
पढ़ें: Jodhpur Crime News: घर से 12 लाख रुपये लेकर फरार हुआ नौकर, आईईएस भाइयों ने 24 घंटे में खुद पकड़ा चोर