अलवर. जिले के खेड़ली कस्बे में पीएनबी बैंक से अपनी मासिक पेंशन की किस्त निकलवाने आए एक व्यक्ति के थैले से 33 हजार रुपए चोरो ने पार कर दिए. चोरों की ये वारदात बैंक के अदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल खेड़ली कस्बे की पीएनबी बैंक में से 2 चोर एक व्यक्ति के थैले से रुपये चुराकर फरार हो गए. जिसके बाद 10 कर्मचारियों द्वारा बैंक का ताला लगाकर चेकिंग की गई, लेकिन उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए.
थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि खेड़ली निवासी पदम चंद जैन ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि वह पीएनबी बैंक से मासिक पेंशन की किस्त के रुपये निकलवाने गया था और रुपए निकलवाने के बाद पासबुक की एन्ट्री करने के लिए मशीन पर गया था. तभी पीछे 2 अज्ञात लोग आकर खड़े हो गए और बैंक खाते से निकाले 33 हजार रुपये थैले में से पार कर ले गए.
पढ़ें- दिल पर हाथ रख कर फैसला करें...और कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताएं : सालेह मोहम्मद
पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो अज्ञात चोर वारदात को अंजाम देते हुऐ साफ नजर आए. जिनमें से एक व्यक्ति ने अपने चेहरे पर तौलिया लगाया हुआ था, तो दूसरे ने मास्क से अपना चहरा ढका हुआ था. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.