अलवर. अलवर में चोरों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा. अलवर करौली मेगा हाईवे स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ खुर्द व महुआ कलां स्कूल का ताला तोड़कर चोर कंप्यूटर, सीपीयू तथा दान पेटी को तोड़कर उसकी राशि निकाल (Theft in two government schools in Alwar) ले गए. इसकी रिपोर्ट मालाखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई है. स्कूल का स्टाफ करीब 3 घंटे तक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए परेशान होता रहा. चोरों ने चोरी के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ खुर्द व महुआ कला स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. 10 दिन पहले विद्यालय स्टाफ तथा भामाशाह के सहयोग से सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ खुर्द में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. चोरों ने उनको भी क्षतिग्रस्त कर दिया. स्कूल में लगे हुए कंप्यूटर, सीपीयू व अक्षय पेटी को भी निशाना बनाया. अक्षय पेटी में करीब 12 हजार रुपए रखे हुए थे. इसकी रिपोर्ट पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने मालाखेड़ा थाने में दर्ज कराई है. सरकारी स्कूल में चोरी की सूचना के बाद व्याख्याता रामकेश, मामचंद, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, नीलम, रविवार को मौके पर पहुंचे.
सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगालने पर दो युवक लोहे की रॉड व प्लास लेकर अंदर कमरे में घुसते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लोहे की अलमारी का ताला तोड़ते व कंप्यूटर लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. उसके साथ ही परीक्षा कक्ष लाइब्रेरी के भी ताले तोड़े गए हैं. प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि अंदर घुसने पर चोर सीसीटीवी कैमरा देखकर सकपका गए, तब तक उनकी करतूत और चेहरे में कैद (Thieves caught in CCTV camera in School) हो चुके थे. उसके बाद चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.चोरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें- जयपुर के चोरों ने अपनाई अनोखी ट्रिक! देखें कैसे किए आभूषण पार