ETV Bharat / state

बानसूर में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी, लाखों रुपए की ज्वेलरी पार

बानसूर कस्बे के असुरा रोड स्थित एक ज्वैलरी की दुकान में बीती रात को चोरों ने लाखों रुपयों के सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए. सूचना पर बानसूर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया.

ज्वेलरी की दुकान में चोरी, Theft in a jewelery shop
बानसूर में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 10:02 PM IST

बानसूर (अलवर). बुधवार रात को कस्बे के असुरा रोड स्थित एक ज्वैलरी की दुकान में लाखों रुपयों के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया.

बानसूर में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी

बता दें कि बीती रात इलाके के हरसौरा रोड पर स्थित लक्की ज्वैलर्स में चोरों ने दुकान के पीछे बने नोहरे से दरवाजा तोड़कर सोने चांदी गहनों पर हाथ साफ कर लिया. सुबह दुकान मालिक के पहुंचने पर उसे पीछे की ओर लगे तीन दरवाजे टूटे मिले. वहीं सामान बिखरा देखकर दुकानदार लकी के होश उड़ गए. ग्राहकों के शादी के लिए बनाए गए गहने भी चोर साथ ले गए.

पढ़ें: बसपा से कांग्रेस में आए विधायक इस सत्र में आए अलग अंदाज में, बोले- मंत्री बनाना तो CM का विशेषाधिकार

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंच सकती है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दुकानदार लक्की ने बताया कि मैं रात 8:00 बजे दुकान बंद करके चला गया था. दूसरे दिन सुबह आकर मैंने दुकान खोली तो देखा कि पीछे लगे तीन गेट टूटे हुए थे. पीछे वाले रास्ते से 4 लोग अंदर आए और सब कुछ तोड़कर के डब्बों में रखे सोने चांदी के तैयार आभूषणों को चोरी करके ले गए.

बानसूर (अलवर). बुधवार रात को कस्बे के असुरा रोड स्थित एक ज्वैलरी की दुकान में लाखों रुपयों के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया.

बानसूर में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी

बता दें कि बीती रात इलाके के हरसौरा रोड पर स्थित लक्की ज्वैलर्स में चोरों ने दुकान के पीछे बने नोहरे से दरवाजा तोड़कर सोने चांदी गहनों पर हाथ साफ कर लिया. सुबह दुकान मालिक के पहुंचने पर उसे पीछे की ओर लगे तीन दरवाजे टूटे मिले. वहीं सामान बिखरा देखकर दुकानदार लकी के होश उड़ गए. ग्राहकों के शादी के लिए बनाए गए गहने भी चोर साथ ले गए.

पढ़ें: बसपा से कांग्रेस में आए विधायक इस सत्र में आए अलग अंदाज में, बोले- मंत्री बनाना तो CM का विशेषाधिकार

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंच सकती है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दुकानदार लक्की ने बताया कि मैं रात 8:00 बजे दुकान बंद करके चला गया था. दूसरे दिन सुबह आकर मैंने दुकान खोली तो देखा कि पीछे लगे तीन गेट टूटे हुए थे. पीछे वाले रास्ते से 4 लोग अंदर आए और सब कुछ तोड़कर के डब्बों में रखे सोने चांदी के तैयार आभूषणों को चोरी करके ले गए.

Intro:Body:अलवर के बानसूर

बानसूर कस्बे के असुरा रोड स्थित एक ज्वैलरी की दुकान में बीती रात्रि को चोरों ने फेरा हाथ लाखों रुपयो के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए



बानसूर में एक ज्वैलर्स की दुकान के पीछे के दरवाजे तोडकर लाखों रुपये के सोने चांदी के गहने चोरी करने का मामला सामने आया है। जहा बानसूर के हरसौरा रोड पर स्थित लक्की ज्वैलर्स के दुकान मे चोरो ने दुकान के पीछे बने नोहरे से दरवाजा तोडकर सोने चांदी के तैयार गहनो पर हाथ साफ कर लाखो रूपये के गहने चोरी कर फरार हो गये।सुबह जैसे ही दुकान मालिक अपना शटर उठा के अंदर प्रवेश किया तो पीछे की ओर लगे तीन दरवाजे टूटे मिले और सामान बिखरा देखा तो दुकानदार लकी के होश उड़ गए । ग्राहकों के लिए शादी के लिए बनाए गए गहने डब्बो में रखें थे वो भी चोर साथ ले गए। जिससे बानसूर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूचना पर बानसूर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगडा मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वहीं चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है फुटेज के आधार पर ही पुलिस को मिल सकता है कोई सुराग फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


ट्रांस - बानसूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह देगडा ने बताया कि बानसूर के हरसौरा रोड पर स्थित लक्की ज्वैलर्स के दुकान के पीछे बने नोहरे से चोरो ने दरवाजा तोडकर सोने चांदी के तैयार गहने चोरी कर ले गये। सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

दुकानदार लक्की ने बताया कि मैं रात 8:00 बजे दुकान भढ़ा कर कर चला गया वापस दूसरे दिन सुबह आकर मैंने दुकान खोली और अंदर देखा तो पीछे लगे तीन गेट टूटे हुए थे पीछे वाले रास्ते से 4 लोग आए अंदर से सब कुछ तोड़कर के डब्बो में रखे सोने चांदी के तैयार आभूषणों को चोरी करके ले गए करीबन कई लाखों रुपए का नुकसान कर गए


बाइट थाना प्रभारी बानसूर सुरेंद्र सिंह देगड़ा

बाइट दुकान मालिक लक्की सोनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.