बहरोड़ (अलवर). कस्बे के मुख्य बाजार में रविवार देर रात एक किराना की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
दुकानदार सुभाष अग्रवाल ने बताया कि रात को वह दुकान बंदकर घर चला गया था. सोमवार सुबह दुकान पर आया तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान से काजू, बादाम, तेल के पीपे, सैम्पू सहित लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- अलवर : बानसूर थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक
वहीं दुकान के आस-पास सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर की करतूते कैद हो गई हैं. उसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि पिछले एक महीने में कस्बे में चार चोरियां हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है.