बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में गोवर्धन पूजा के दौरान हैंडपंप पर पानी भरने गई एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. दरअसल, बानसूर में एक विवाहिता पानी लेने के लिए गांव के हैंडपंप पर गई तो महिला के साथ एक युवक ने अभ्रदता कर उसके कपड़े फाड़ दिए.
जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना अपने परिवार वालो को दी तो शराबी युवक ने अपने साथियो के साथ मिलकर विवाहिता के परिवार वालो पर लाठी डंडो से हमला कर दिया. जिसमें महिला के परिवार के तीन महिला और दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, झगड़े की सूचना बानसूर पुलिस को दी गई. लेकिन बानसूर पुलिस सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची.
पढे़ं : गोवर्धन पूजन के लिए जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
दो घंटे बाद बानसूर पुलिस जब पहुंची तब तक परिवार के सदस्य हालत गंभीर में लहूलुहान हो गए. साथ ही हमलावर मौके से फरार हो गए. जबकि, गांव से महज 3-4 किमी की दूरी पर पुलिस थाना है. सभी घायलों को बानसूर अस्पताल लाया गया जहां से दो महिला और एक पुरूष को कोटपूतली रैफर किया गया. फिलहाल, पुलिस सभी घायलों का बयान दर्ज कर जांच कर रही है.
वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि वो हैंडपंप पर पानी भरने गई थी. जहां शराब के नशे में एक व्यक्ति बैठा हुआ था. जिसने पीड़िता को गाली देना शुरु कर दिया और महिला से छीनाझपटी करने लगा. पीड़िता ने जब पूरा मामला परिजनों को बताया तो युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिजनों को लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया.
पीड़िता के पति ने बताया कि आरोपी युवक ने उसकी पत्नी के साथ शराब के नशे में अभद्रता की. जब युवक को समझाने की कोशिश की तो उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हमला कर दिया. जिसमें पीड़िता के परिवार के लोग घायल हो गए.