अलवर. लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अलवर की राजनीति में घमासान शुरू हो चुका है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश शुक्रवार को अलवर आए. उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 5 साल में कोई भी काम नहीं किया है. इसलिए ये लोग फालतू की बातें कर रहे हैं तो वहीं इनके कार्यकाल में नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है. मोहनप्रकाश ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल की उपलब्धि नोटबंदी, रोजगारबंदी, धंधाबंदी है. देश के हालात खराब है. लोगों की नौकरियां जा रही हैं, हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में भाजपा सरकार अपनी गलतियां छुपाने के लिए फालतू की बातें कर रही है.
उन्होंने कहा कि अलवर की जनता को वोट की बंदी से भाजपा को जवाब देना चाहिए. भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में जब मोदीजी चुनावी सभा कर रहे थे, उस दौरान महाराष्ट्र में एक नक्सली हमले के दौरान 15 जवान शहीद हो गए थे. लेकिन देश के प्रधानमंत्री के मुंह से उन सैनिकों के लिए कुछ नहीं निकला. जबकि वो सैनिकों व सेना के द्वारा की गई कार्रवाईयों के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं.
मोहन प्रकाश ने कहा कि 2014 की तुलना में अब तक जहां-जहां चुनाव हुए हैं, उन सभी में भाजपा को कम सीटें मिली हैं. इसलिए भाजपा के नेता बौखला गए हैं. वहीं जनता भी भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है. राजस्थान में भी भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया.
माेदी सरकार ने देश को बेचने का काम किया है : मोहन प्रकाश
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को अडानी के हाथों बेचने का काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि मोदी के भाषणों में पाकिस्तान का जिक्र ज्यादा रहता है. मोहन प्रकाश ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने केवल देश को बर्बाद करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश में बीएसएफ के 54 हजार कर्मचारियों पर नौकरी का संकट मंडरा रहा है तो वहीं जेट के 20 हजार कर्मचारी सड़क पर हैं.
उन्होंने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर 3000 करोड़ के काम हो रहे हैं. यह काम अडानी ग्रुप को दिया गया है. अडानी ग्रुप मोदी सरकार को हर साल 100 करोड़ रुपए देगा. ऐसे में साफ है कि मोदी सरकार ने देश को अडानी ग्रुप को बेच दिया है. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिजर्व बैंक से रिजर्व मनी 26000 करोड़ रुपए निकालने का काम हुआ है.