मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव पेहल स्थित एक किराना व्यापारी की दुकान से कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मुंडावर-पेहल सड़क मार्ग पर ग्रामीण बैंक के सामने स्थित एक किराना व्यापारी जस्सू सिंह पुत्र मानसिंह राजपूत निवासी पेहल (मुण्डावर) ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था. सोमवार करीब शाम 4 बजे एक कार में सवार दो बदमाश दुकानदार के पास आए, कोल्ड ड्रिंक्स की मांग की उनसे कोल्ड ड्रिंक्स के एवज में रुपये मांगे, जिस पर उन्होंने अंग्रेजी में बोलते हुए विदेशी मुद्रा उसे दी. जिस पर दुकानदार ने उन्हें विदेशी मुद्रा लेने से मना करते हुए भारतीय मुद्रा मांगी, इस पर उन्होंने (बदमाशों) कहा कि उन्हें भारतीय मुद्रा के बारे में जानकारी नहीं है तो दुकानदार की ओर से स्वंय की जेब में रखे रुपये बदमाशों को दिखाए गए.
इसी दौरान बदमाशों ने व्यापारी की जेब में रखी नकदी निकाल कर कार में सवार होकर फरार हो गए. व्यापारी ने बताया कि उसकी जेब में करीब 32 हजार 500 रुपये थे. जो कार में सवार बदमाश छीन कर फरार हो गए. जिसके बाद उसने उक्त बदमाशों का ततारपुर तक पीछा भी किया लेकिन बदमाश मौके से निकल गए.
पढ़ें- अलवरः सरपंच पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिसके बाद व्यापारी ने घटना की सूचना मुण्डावर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुण्डावर थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.