अलवर. अलवर में इन दिनों चोरों के निशाने पर मंदिर हैं. मानो चोर को अब पुलिस के साथ साथ भगवान का भी खौफ नहीं है. चोर भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के दाऊदपुर स्थित सिंधी मंदिर से शुक्रवार रात चोर दानपात्र को तोड़कर पैसे निकाल कर ले गए. बता दें कि करीब 5 से 6 मिनट में दान पात्र को तोड़ने की घटना हुई. यह पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है. जिसमें चोर का चेहरा भी साफ नजर आ रहा है.
इस संबंध में सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने थाने में रिपोर्ट दी है. सुभाष ने बताया कि सिंधी धर्मशाला में ही मंदिर है. वहां एक दान पात्र रखा हुआ है. जिसे साल में एक ही बार खोला जाता है. बीते शुक्रवार रात को एक चोर मंदिर में घुसा है. उसने सरिए से उस दानपात्र को तोड़ा व उसके बाद उसमें रखे दान का सारा पैसा निकाल ले गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में साफ-साफ नजर आ रही है. जिससे उम्मीद है कि जल्द ही चोर का पता चल जाएगा. समाज के लोगों ने बताया कि दानपात्र को साल में एक बार ही खोला जाता है. मार्च अप्रैल माह में मेले का आयोजन होता है. उससे करीब एक महीने पहले दान पात्र की राशि को निकाला जाता है. हर साल करीब 30 से 35 हजार रुपए दान पात्र से निकलते है. लेकिन चोर पहले ही पूरा पैसा निकाल ले गया.
अब पुलिस को सीसीटीवी के फूटेज मिला है. समाज के लोगों का कहना है कि चोर का चेहरा पूरा साफ है. अब उसकी जल्द ही गिरफ्तारी कर रकम बरामद की जानी चाहिए. इस घटना को लेकर समाज के लोगों में भी काफी आक्रोश है. आए दिन अलवर के मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. वहीं पुलिस केवल हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. अभी तक एक भी मामले में चोर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अलवर में बेखौफ बदमाश व चोर खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. घरों के साथ चोर मंदिरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान करके उसे गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है.
पढ़ें 5 ताले और 2 दरवाजे तोड़ मंदिर में घुसे 3 चोर, जो हाथ लगा सब ले गए बटोरकर, देखें सीसीटीवी फुटेज