अलवर. जिले में गर्मी ने सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. गर्मी के मौसम में सब्जियां खराब हो जाती हैं, ऐसे में लगातार सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. आलू, प्याज, टमाटर, बैंगन, धनियां, कद्दू, टिंडे व करेला सहित सभी सब्जियां 30 से 40 रुपये किलो के हिसाब से बाजार में बिक रही हैं.
सब्जियों के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का नुकसान लोगों को उठाना पड़ रहा है. बता दें कि टमाटर हिमाचल व कर्नाटक से अलवर की मंडी में पहुंच रहा है तो वहीं इसी तरह से अलग-अलग सब्जियां देश के विभिन्न हिस्सों से अलवर की मंडी में आ रही हैं. इसी तरह फलों के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
इस समय बाजार में बड़ी संख्या में आम की आवक हो रही है. थोक मार्केट में आम 15 से लेकर 30 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. जबकि रिटेल में 20 रुपये, 30 रुपये, 40 रुपये 60 व 70 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. इस समय मंडियों में कई तरह के आम बिकने के लिए आ रहे हैं. ज्यादातर आम की किस्म उत्तर प्रदेश से अलवर पहुंच रहे हैं.
अलवर में कच्चा व पका हुआ दोनों तरह के आम आते हैं. प्रतिदिन 5 से 6 गाड़ियां आम की अलवर मंडी में पहुंच रही हैं. जानकारी के मुताबिक अलवर मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. ऐसे में यहां प्रतिदिन करोड़ों लाखों का व्यवसाय होता है. मंडी व्यापारियों की माने तो पहले आम केमिकल से पकाया जाता था.
पढ़ें: अलवर: देसूला गांव के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, MGNREGA में काम नहीं दिए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
लेकिन सरकार की रोक के बाद अब सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार ही आम पकाया जाता है. हालांकि सब्जी के भाव में हो रही बढ़ोतरी का किसान को ज्यादा फायदा होता नजर नहीं आ रहा है. गर्मी के मौसम में सब्जी जल जाती है इसलिए नुकसान ज्यादा होता है.
कोरोना व लॉक डाउन के चलते सब्जियों के डिमांड भी कम हुई है. यहीं हालात रहे तो आने वाले समय में किसान के लिए परेशानी बढ़ सकती है. मंडी व्यापारी पप्पू सैनी ने कहा कि आगामी दिनों में बारिश के चलते सब्जी के दामों में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है.