अलवर. बहरोड रोड स्थित एक निजी स्कूल में बुधवार को यूजीसी परीक्षा के दौरान सर्वर नहीं चलने से युवा घंटों परेशान होते रहे. स्टाफ परीक्षा देरी से होने तो कभी परीक्षा कैंसिल होने की बात कह रहे थे. इस बात से नाराज युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने परीक्षा दोबारा करवाने की मांग की है.
अलवर के बहरोड रोड स्थित नेशनल एकेडमी स्कूल में बुधवार को होने वाली यूजीसी नेट की संस्कृत व साइकोलॉजी परीक्षा का सेंटर था. ऑनलाइन परीक्षा के लिए 9 से 12 तक का समय निर्धारित था. परीक्षा समय के अनुसार सुबह 8 बजे से युवाओं का परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. आधे घंटे बाद प्रवेश बंद किया गया. 9 बजे परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन सर्वर नहीं चलने के कारण परीक्षा शुरू नहीं हो पाई. करीब दोपहर 1 बजे तक बड़ी संख्या में युवा परीक्षा केंद्र पर परेशान होते रहे. परीक्षा केंद्र के स्टाफ ने परीक्षा देरी से शुरू होने तो कभी गुरुवार को परीक्षा करवाने की बात कही. यह सुनकर वहां मौजूद युवा आक्रोशित हो गए. उन्होंने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर हंगामा शुरू कर दिया.
युवाओं ने कहा कि यूजीसी परीक्षा का टाइम टेबल पहले से जारी किया जाता है और परीक्षा गाइड लाइन के अनुसार होती है. एक बार परीक्षा कैंसिल होने के बाद उस परीक्षा को स्कूल या परीक्षा केंद्र स्टाफ कैसे अपने हिसाब से एग्जाम कंडक्ट करवा सकता है. युवाओं ने कहा कि अगर परीक्षा केंद्र के पास यूजीसी का कोई पत्र है, तो उसकी जानकारी युवाओं को दी जाए. युवाओं ने स्कूल प्रशासन पर कई तरह की धांधली व गड़बड़ी का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. उनका बायोमेट्रिक करवाया गया. युवाओं ने कहा कि यूजीसी परीक्षा गाइड लाइन के अनुसार और टाइम टेबल पर होती है. अगर इसमें कोई बदलाव किया जाता है, तो यूजीसी की ओर से इसकी जानकारी पहले दी जाती है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवाओं को समझाकर शांत करवाया. साथ ही इस संबंध में परीक्षा केंद्र संचालक से भी बातचीत की. पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद युवाओं ने हंगामा का प्रदर्शन समाप्त किया.