अलवर. जिले के खैरतल थाना क्षेत्र में गांव के ही एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. स्कूल जाते वक्त कुछ बदमाशों ने उसके साथ छेड़छाड़ किया.
शिक्षिका ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने बात नहीं सुनी. इसके बाद उसने अपने परिवार में बताया. मंगलवार को भी जब उसके जेठ बाइक पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहा था. तभी बीच रास्ते में छेड़छाड़ करने वाले युवक मोहन, सतीश और उसके अन्य साथी आ धमके और उन्होंने फिर शिक्षिका से छेड़छाड़ की. जेठ ने इसका विरोध किया तो युवको ने बाइक पर आगे बैठे 4 साल के बच्चें पर लाठी, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
पढ़ेंः दिनदहाड़े पांच साल की बालिका के अपहरण की कोशिश, इलाके में सनसनी
इसकी जानकारी जब ससुर को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया. हमलावरों ने महिला के ससुर पर भी हमला कर उन्हे घायल कर दिया. हमले में शिक्षिका सहित ससुर, जेठ और चार साल के बच्चे को चोट लगी है. जिनको सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हमले में सबसे ज्यादा गंभीर हालत शिक्षिका के जेठ की है. जिसके सीर में गंभीर चोट लगी है. वहीं ससुर माके पैरों में चोटें आई है. शिक्षिका सहित उसके चार साल के बच्चे की अंदरूनी चोट लगी है.परिजनों ने पुलिस को इस मामले से अवगत कराया गया है.