मुंडावर (अलवर). जिले के गांव मुंड़ियाखेड़ा निवासी एक वृद्ध के द्वारा अपनी ही पुत्रवधू और पौत्र के खिलाफ अपने बेटे को पीट पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें मृतक के पुत्र और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भिजवाने के आदेश दिए.
थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह ने बताया कि मृतक के पिता लल्लूराम पुत्र देवीसहाय निवासी गांव मुंड़ियाखेड़ा ने दिनांक 12 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 11 दिसंबर बुधवार को रात करीब 11 बजे मेरे पुत्र विक्रम सिंह को उसके पुत्र राहुल कुमार, उसकी पत्नी गुलाब देवी और अन्य तीन-चार साथियों ने मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया और घायल अवस्था में छोड़कर चले गए. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे जब मैं मेरे पुत्र विक्रम के घर गया तो उसे घायल अवस्था में देखा, जिसे उपचार के लिए गुरुवार को बहरोड़ स्थित एक निजी अस्पताल ले गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- लुट गए चोर! मोबाइल छीनने आए थे, बाइक गंवाकर चले गए
वहीं, सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम मुंडावर सीएचसी में करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मृतक के पुत्र राहुल कुमार, उसकी पत्नी गुलाब देवी को गिरफ्तार किया. जिन्होंने पूछताछ में आपसी मनमुटाव और पुस्तैनी जमीन को हथियाने के लालच में करना स्वीकार किया. इस मामले में पुलिस की लगातार जांच जारी है.