बानसूर (अलवर). क्षेत्र के एक सैनिक की गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई. आर्मी में हवलदार पद पर कार्यरत अमर सिंह यादव की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि सैनिक अमर सिंह यादव पंजाब के फिरोजपुर के मिल्ट्री कैंट में कार्यरत थे. वह करीब 23 साल से देश को सेवा दे रहे थे.
जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान सैनिक को ब्लड कैंसर हो गया था. जिसका पिछले एक साल से दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वहीं बीते शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद सैनिक अमर सिंह को बटालियन की ओर से दिल्ली में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में 2 नंवबर से नियमित कामकाज होगा शुरू
सैनिक यादव का पैतृक शव बानसूर की ढाणी लाला वाली में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया और सैनिक को परिजनों सहित ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. वहीं सैनिक के पैतृक शव के साथ आए तोपखाने मे कार्यरत सूबेदार डीडी भट्ट ने बताया कि सैनिक हवलदार अमर सिंह यादव एक होनहार जवान था. जोकि पंजाब के फिरोजपुर कैंट में ड्यूटी दे रहा था. 3 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित था. जिनका 1 साल से दिल्ली के आरआर सैनिक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके पैतृक गांव में अंत्येष्टि दी गई.