ETV Bharat / state

पपला फरारी मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश को एसओजी ने किया गिरफ्तार

बहरोड़ थाने के हवालात से विक्रम उर्फ पपला फरारी कांड में एसओजी ने मंगलवार एक और इनामी बदमाश भूपेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. एसओजी एएसपी करण शर्मा ने बताया कि पपला को फरार करने में भूपेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई थी. साथ ही बताया कि बदमाश पर 50 हजार का इनामी है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार, Reward crook arrested
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 8:58 PM IST

अलवर. जिले के बहरोड़ थाने के हवालात से विक्रम उर्फ पपला फरारी कांड में एसओजी ने एक और इनामी बदमाश भूपेंद्र उर्फ भूपी निवासी पथराना झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया.

पपला फरारी मामले में एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसओजी के एडिश्नल एएसपी करण शर्मा ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार करने में भूपेंद्र उर्फ भूपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. भूपेंद्र ने पपला को बहरोड़ हवालात से छुड़ाने में मुख्य भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

साथ ही करण शर्मा ने बताया कि अब तक एसओजी ने 11 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन पर 50 हजार का इनाम था. वहीं अशोक गुर्जर, बल्लू उर्फ बलवान, सोमदत्त नाम के तीन बदमाश जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया था उन्हें भी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है जो जुडिशल कस्टडी के साथ ही पुलिस रिमांड पर थे. वहीं पपला की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी करण शर्मा ने बताया कि हमारी टीमें लगी हुई है और जल्द ही पपला को पकड़ लिया जाएगा.

अलवर. जिले के बहरोड़ थाने के हवालात से विक्रम उर्फ पपला फरारी कांड में एसओजी ने एक और इनामी बदमाश भूपेंद्र उर्फ भूपी निवासी पथराना झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया.

पपला फरारी मामले में एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसओजी के एडिश्नल एएसपी करण शर्मा ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार करने में भूपेंद्र उर्फ भूपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. भूपेंद्र ने पपला को बहरोड़ हवालात से छुड़ाने में मुख्य भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

साथ ही करण शर्मा ने बताया कि अब तक एसओजी ने 11 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन पर 50 हजार का इनाम था. वहीं अशोक गुर्जर, बल्लू उर्फ बलवान, सोमदत्त नाम के तीन बदमाश जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया था उन्हें भी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है जो जुडिशल कस्टडी के साथ ही पुलिस रिमांड पर थे. वहीं पपला की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी करण शर्मा ने बताया कि हमारी टीमें लगी हुई है और जल्द ही पपला को पकड़ लिया जाएगा.

Intro:बहरोड हवालात से विक्रम उर्फ पपला फरारी कांड में sog ने एक और 50 हजार के इनामी बदमाश भूपेंद्र उर्फ भूपी निवाशी पथराना झुंझुनूं को बापर्दा गिरफ्तार किया है Body:बहरोड - एंकर- बहरोड हवालात से विक्रम उर्फ पपला फरारी कांड में sog ने एक और 50 हजार के इनामी बदमाश भूपेंद्र उर्फ भूपी निवाशी पथराना झुंझुनूं को बापर्दा गिरफ्तार किया है । जिसको आज कोर्ट में पेश किया गया । sog के एडिश्नल एसपी करण शर्मा ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार करने में भूपेंद्र उर्फ भूपी को आज गिरफ्तार किया है । भूपेंद्र पपला को बहरोड हवालात से छुड़ाने के वक्त मुख्य भुमिका में था । अब तक sog ने 50 हजार के इनामी 11 बदमाशो को गिरफ्तार किया है ।। अशोक गुर्जर , बल्लू उर्फ बलवान , सोमदत्त नाम के तीन बदमाश जिनको पहले ही गिरफ्तार कर लिया था उनको आज कोर्ट में पेश किया है जो जेशी कम पिशी पर थे । पपला को गिरफ्तार मामले में sog एडिश्नल एसपी करण शर्मा ने बताया कि हमारी टीमें लगी हुई है और जल्द ही पपला को पकड़ लिया जाएगा । byte_ karan sharma _ asp sogConclusion:sog के एडिश्नल एसपी करण शर्मा ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार करने में भूपेंद्र उर्फ भूपी को आज गिरफ्तार किया है । भूपेंद्र पपला को बहरोड हवालात से छुड़ाने के वक्त मुख्य भुमिका में था । अब तक sog ने 50 हजार के इनामी 11 बदमाशो को गिरफ्तार किया है ।। अशोक गुर्जर , बल्लू उर्फ बलवान , सोमदत्त नाम के तीन बदमाश जिनको पहले ही गिरफ्तार कर लिया था उनको आज कोर्ट में पेश किया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.