रामगढ़ (अलवर). देश दिनों-दिन कोरोना महामारी से घिरता जा रहा हैं, वहीं दूसरी ओर मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आने वाले लोग सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे हैं.
बैंकों में सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए पुलिस अधीक्षक ने आदेश दे रखे हैं कि बैंक पर व्यवस्थाएं, शाखा प्रबंधक के द्वारा की जाएगी. वहीं सरकारी अस्पताल में भी प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लेकिन जनता है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है.
पढ़ेंः बेजुबान जानवरों का सहारा बनी राजसमंद की 'रानी', रोजाना 200 श्वान को खिलाती हैं खाना
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला कलेक्टर की ओर से आदेश भी जारी किया गया है. कलेक्टर ने आदेश दिया है कि बगैर मास्क कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं आएगा, अस्पताल में नहीं पहुंचेगा, मुंह पर मास्क बांधना जरूरी है, लेकिन इन सब नियमों की अवहेलना मालाखेड़ा क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही है.
मालाखेड़ा पुलिस मूक बनी हुई है और कुछ नहीं करने की वजह से लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. वहीं बैंक के बाहर भी 500 रूपये लेने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कतार में लगे हुए हैं. इसके साथ ही वृद्धावस्था, दिवयांग और राष्ट्रीय पेंशन लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग बैंक पर पहुंच रहे हैं. इसलिए भारी भीड़ वहां पर देखी जा सकती है.
पढ़ेंः अशोक गहलोत अपनी भूमिका का पुनः निर्धारण करेंः राठौड़
साथ ही बैंक ऑफ इंडिया शाखा मालाखेड़ा बैंक में अंदर सोशल डिस्टेंस की सभी व्यवस्थाएं बनाई गई है, लेकिन बाहर लोग इसका पालन नहीं कर रहे है. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है.