अलवर. जिले के नौगांवा थाना पुलिस ने आज एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर होने के कारण यह अति संवेदनशील क्षेत्र है. पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ 16 हथियारों के जखीरे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (stock of illegal weapons caught in Alwar) कर लिया है. आरोपी अब तक करीब 5 हजार हथियार सप्लाई कर चुका है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कई मामले दर्ज हैं.
जिले के नौगावां थाने के हेड कॉन्स्टेबल भरत सिंह ने बताया कि तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक, अलवर के मार्गदर्शन में सरीता सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय अलवर व कमल प्रसाद मीणा आरपीएस वृत्त अधिकारी वृत्त रामगढ़ अलवर के नेतृत्व में 23 मार्च 2022 को रात करीब 7.30 बजे पीरूका घाटी से मुनपुर कर्मला जाने वाले रास्ते पर पहाड़ी के नीचे हथियारों की खरीद फरोख्त होने की सम्भावना के अनुसार सुचना मुखबिर से मिली.
पढ़ें. डूंगरपुर में हवालात से भागे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थानाधिकारी बच्चू सिंह मय जाप्ता पीरूका घाटी मुनपुर कर्मला को जाने वाले रास्ते पर पहुंचे जहां पर पुलिस गाड़ी को देखकर एक एक व्यक्ति मोटर साइकिल से भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी ने अपना नाम काला सिंह उर्फ काली (60) रायसिख निवासी छापर थाना सीकरी जिला भरतपुर बताया. तलाशी के दौरान व्यक्ति से 315 बोर के 13 अवैध देशी कट्टे, एक बन्दूक 12 बोर, एक नाली 02 बंदूकें, एक मोटर साइकिल बिना नम्बर के जप्त किया गया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने ये हथियार राजू सैशन के पास से लाना बताया. पुलिस रिकॉर्ड में जांच के दौरान पाया गया कि मुलजिम पर 8 मुकदमे पहले भी दर्ज है जिनमे 4 मुकदमे आर्म्स एक्ट एवं 4 अन्य धाराओं में दर्ज है. धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया.