भिवाड़ी (अलवर). चोपानकी थाना पुलिस ने हारून बड़वा गैंग के शातिर बदमाश एसवीर गुर्जर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा. इसके साथ ही कई वाहनों को बरामद किया. बताया जा रहा है कि ये बदमाश दर्जनों वारदातों में लिप्त थे.
भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि विगत माह भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में वाहन चोरी, चोरी, लूट एटीएम उखाड़ ले जाने जैसी घटनाएं हो रही थी जिनको गंभीरता से लेकर डीएसटी टीम ने अजमेरी गेट नाके के पास एनीकट के पास कुछ व्यक्ति बैठे होने की सूचना दी. जो लूटपाट की योजना बना रहे थे. पुलिस ने इस मामले में एसवीर, वीरेंद्र सिंह उर्फ मच्छर, गगन शर्मा, सुदामा, प्रमोद कुमार और गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर डकैती की योजना को विफल करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ेंः गहलोत के मंत्री कर्मचारियों को बांटे Mask, और खुद ही लगाना भूल गए
पुलिस ने बताया कि 18 मार्च को सूचना मिली कि 5 लोग लूटपाट की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 बोलेरो जीप 10 टायर ट्रक, कैन्टरा और कुछ उपकरण को जप्त किया है. ये सभी आरोपी टोंक और धौलपुर के रहने वाले हैं. सभी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे चल रहे हैं. यह सुनसान स्थानों पर खड़े वाहनों को बिना चाबी के स्टार्ट कर ले जाते और सस्ते दामों में बेच देते. पुलिस ने बताया कि यह टावरों की बैटरी, खड़े वाहनों की बैटरी और एलसीडी चोरी करते है. चोरी किए गए वाहनों को पूर्व में रिफाइनरी मथुरा से तेल चोरी करने में काम में लेते थे.