अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरोना की वजह से बेरोजगारी से तंग आकर दुकानदार ताराचंद सैनी ने कमरे में पंखे से झूलकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात शव को मोर्चरी में रखवा दिया. मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: गहलोत और पायलट कैंप में अभी भी हैं दूरियां...जन्मदिन के आयोजनों ने खोली पोल
ये भी पढ़ें: बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता
ताराचंद सैनी जो की अट्टा मंदिर के पीछे रहता था. आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने पंखे से लटक कर देर रात सुसाइड कर लिया. परिजनों के मुताबिक, रात को मृतक सामान्य था परिजनों से बातचीत भी की थी. लेकिन रात में उसने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.