अलवर. जिले के भिवाड़ी में गत रात उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव ने कोविड-19 चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मौके का मुआयना करते हुए कोविड-19 महामारी अधिनियम के तहत राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती को जांचा और उनकी कार्यशैली या मौजूदगी को भी चेक किया.
उपखंड अधिकारी ने पाया कि 2 चेक पोस्टों पर 2 ग्रामीण विकास पंचायती राज के कर्मचारी व आयुर्वेद के चिकित्सक मौके से गायब मिले. साथ ही चेक पोस्टों पर और भी कई सारी खामियां देखने को मिली. जिस पर उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव ने बताया कि मौके से नदारद कर्मचारियों के खिलाफ 17 सीसी की चार्ट शीट दी जाएगी.
पढ़ें- असम से विधायक प्रत्याशी जयपुर आए लेकिन क्या कोरोना रिपोर्ट लाए?
बता दें कि राजस्थान के गृह विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी अधिनियम के अनुसार दिल्ली व हरियाणा की ओर से आने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट देख कर ही राजस्थान में प्रवेश दिया जाए. जिनके पास यह रिपोर्ट ना हो, उन्हें वापस भेजा जाए. इसी जांच पड़ताल के लिए बनाए गए चेक पोस्टों पर कोविड-19 महामारी अधिनियम के आदेशों की अवहेलना करते हुए स्वयं अधिकारी, कर्मचारी ही करते हुए पाए गए. जिन पर जांच अधिकारी खेमाराम यादव ने सख्ती दिखाई है.