अलवर. जिले में सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा पहुंची है. दो दिन राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सभी कांग्रेस नेता अलवर में ही रहेंगे. कांग्रेस की तरफ से निजी स्कूलों में लगी सभी बसों को बुक किया गया है. ऐसे में दो दिन निजी स्कूलों की (School closed due to Bharat Jodo Yatra) छुट्टी रखी गई है. भारत जोड़ो यात्रा के चलते अलवर जिले में चल रही 11वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है.
अलवर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के कारण निजी स्कूलों में दो दिन छुट्टी कर दी गई है. दअरसल कांग्रेसियों की तरफ से निजी स्कूलों में लगी सभी बसों को बुक कर लिया गया है. इसके अलावा कई सड़क मार्ग को भी प्रशासन ने बंद किया है जिसे देखते हुए निजी स्कूल संचालकों ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा पर भी इसका असर पड़ा है. जिले में 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई जा रही हैं. इस बार समान परीक्षा कराने की जिम्मेदारी राजकीय नवीन स्कूल को दी गई है.
पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा पहुंची अलवर, राहुल गांधी के चारों तरफ अलवर के कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा
नवीन स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर करण सिंह चौहान ने कहा कि 19 तारीख को चित्रकला और 'आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत परीक्षा' होनी थी. इसके टाइम टेबल में भी यात्रा के चलते (exams are postponed due to Rahul Gandhi Yatra) बदलाव किया गया है. हालांकि इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शिक्षक भर्ती की परीक्षा के चलते टाइम टेबल में बदलाव किया गया है.
परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव होने से छात्रों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. भारत जोड़ो यात्रा के चलते अलवर में कई चीजें प्रभावित हो रही है जिन सड़क मार्गों से होकर भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी, उन रास्तों की सभी दुकानें, होटल-ढाबे व अन्य प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया है. अलवर की ज्यादातर होटल बुक हो चुके हैं. पर्यटकों को रोकने के लिए होटलों में कमरे नहीं मिल रहे हैं. स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसके अलावा आम जनजीवन भी खासा प्रभावित हुआ है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दुकानें बंद कराए जाने से व्यापारियों में खासा रोष है.