बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ के जागुवास चौक पर घने कोहरे के चलते पिकअप और एक स्कूल बस की टक्कर हो गई. जिसके बाद बस हाईवे के बीचों बीच पलट गई. इस हादसे में एक छात्रा और बस चालक की गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि बहरोड़ के जागुवास चौक के पास सोमवार की सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने स्कूल बस को टक्कर मार दी. जिससे स्कूल बस हाईवे के बीचों बीच पलट गई.
इस हादसे में बस चालक और एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, बस चालक की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि, गनीमत इस बात की रही हादसे के दौरान बस में ज्यादा बच्चे नहीं थे और चार बच्चों को हल्की चोट आई है. वहीं, स्कूल बस दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद क्रेन से दोनों वाहनों को हटाकर साइड किया गया, ताकि यातायात सुचारू से चालू हो सके.
इसे भी पढ़ें - Basant Panchami 2023: वाणी दोष दूर करने के लिए बसंत पंचमी पर करें मात्र एक उपाय!
चौराहे पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल बस जागुवास गांव की ओर से बच्चों को लेकर कस्बे की तरह जा रही थी. तभी पिकअप और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई. लोगों ने कहा कि ये हादसा घने कोहरे के चलते हुआ है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. स्थानीयों की मानें तो इस क्षेत्र में पिछले कुछ माह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें भारी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. लोगों का कहना है कि उक्त समस्या से कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत भी कराया गया. इसके बावजदू इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.