ETV Bharat / state

सरिस्का के जंगलों में सांभर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आनन-फानन में कराया पोस्टमार्टम - Sariska forests

अलवर के सरिस्का अभ्यारण्य में एक सांभर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद सरिस्का प्रशासन ने आनन-फानन में सांभर का पोस्टमार्टम करवाकर उसे जलाने की कोशिश की लेकिन 2 दिन होने के बाद भी सांभर बारिश की गिली लकड़ियों के कारण जल नहीं पा रहा है.

alwar news, Sariska Forest Area news, Sariska Reserve alwar,
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 5:07 AM IST

अलवर. जिले के सरिस्का वन क्षेत्र के अंतर्गत किशन कुंड के जंगल में एक सांभर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलने के बाद सरिस्का प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाकर सांभर का पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद सरिस्का प्रशासन सांभर को जलाने में जुटा हुआ है. लेकिन अभी तक सांभर को पूर्ण रूप से जला नहीं पाया है. सरिस्का के अधिकारियों का तर्क है कि बारिश की वजह से लकड़ियां गीली है. इसलिए सांभर नहीं जल पा रहा है.

सांभर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पढ़ें: POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव

फॉरेस्टर आनंद सैनी का कहना है कि बारिश में पहाड़ी से फिसलने से सांभर की मौत होने की संभावना है और डॉक्टरों से सांभर का पोस्टमार्टम करवाया गया है. वन क्षेत्र में वन्य जीव को जलाए जाने का प्रावधान है. इसलिए जलाया जा रहा है. लेकिन बारिश की वजह से सांभर जल नहीं पाया है. लेकिन ओर अधिक लकड़िया मंगाई गई है. जिसके बाद सांभर को पूर्ण तरीके से जलाया जाएगा क्योंकि सांभर को मरे 2 दिन हो गए हैं. लेकिन बारिश की वजह से यह पूर्ण तरीके से जल नहीं पाया. इसलिए आज दोबारा और लकड़िया ला कर इसको पूर्ण तरीके से चलाया जाएगा.

अलवर. जिले के सरिस्का वन क्षेत्र के अंतर्गत किशन कुंड के जंगल में एक सांभर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलने के बाद सरिस्का प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाकर सांभर का पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद सरिस्का प्रशासन सांभर को जलाने में जुटा हुआ है. लेकिन अभी तक सांभर को पूर्ण रूप से जला नहीं पाया है. सरिस्का के अधिकारियों का तर्क है कि बारिश की वजह से लकड़ियां गीली है. इसलिए सांभर नहीं जल पा रहा है.

सांभर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पढ़ें: POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव

फॉरेस्टर आनंद सैनी का कहना है कि बारिश में पहाड़ी से फिसलने से सांभर की मौत होने की संभावना है और डॉक्टरों से सांभर का पोस्टमार्टम करवाया गया है. वन क्षेत्र में वन्य जीव को जलाए जाने का प्रावधान है. इसलिए जलाया जा रहा है. लेकिन बारिश की वजह से सांभर जल नहीं पाया है. लेकिन ओर अधिक लकड़िया मंगाई गई है. जिसके बाद सांभर को पूर्ण तरीके से जलाया जाएगा क्योंकि सांभर को मरे 2 दिन हो गए हैं. लेकिन बारिश की वजह से यह पूर्ण तरीके से जल नहीं पाया. इसलिए आज दोबारा और लकड़िया ला कर इसको पूर्ण तरीके से चलाया जाएगा.

Intro:अलवर के सरिस्का वन क्षेत्र के अंतर्गत लाल किला को जाने वाली सीढ़ियों के रास्ते में पड़ने वाले किशन कुंड के जंगल में एक सांभर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलने के बाद सरिस्का प्रशासन में हड़कंप मच गया। और आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाकर सांभर का पोस्टमार्टम करवाया गया। और उसके बाद पिछले दिन से सरिस्का प्रशासन सांभर को जलाने में जुटा हुआ है। लेकिन सरिस्का प्रशासन अभी तक सांभर को पूर्ण रूप से जला नहीं पाया है। सरिस्का के अधिकारियों का तर्क है कि बारिश की वजह से लकड़ियां गीली है। इसलिए सांभर नहीं जल पा रहा है।


Body:फॉरेस्टर आनंद सैनी का कहना है कि बारिश में पहाड़ी से फिसलने से सांभर की मौत होने की संभावना है। और डॉक्टरों से सांभर का पोस्टमार्टम करवाया गया है। वन्य क्षेत्र में वन्य जीव को जलाए जाने का प्रावधान है। इसलिए जलाया जा रहा है। लेकिन बारिश की वजह से सांभर जल नहीं पाया है। लेकिन और लकड़िया मंगाई गई है। जिसके बाद सांभर को पूर्ण तरीके से जलाया जाएगा। क्योंकि सांभर को मरे 2 दिन हो गए हैं। लेकिन बारिश की वजह से यह पूर्ण तरीके से जल नहीं पाया। इसलिए आज दोबारा और लकड़िया ला कर इसको पूर्ण तरीके से चलाया जाएगा।


Conclusion:बाईट- आनंद सैनी फोरेस्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.