ETV Bharat / state

सैनी समाज ने SDM को सौंपा ज्ञापन...माखनलाल लाल के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

अलवर जिले के रामगढ़ में बीते 23 दिसबंर को अज्ञात बदमाशों ने रामगढ़िया पास रहने वाले माखनलाल की हत्या कर दी थी. ऐसे में इस मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है. जिसके बाद सोमवार को सैनी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कैलाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने माखनलाल के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

Saini Samaj protest in Alwar, अलवर में सैनी समाज का प्रदर्शन
अलवर में सैनी समाज का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:51 PM IST

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में माखनलाल के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और न्याय को लेकर सैनी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कैलाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. दरअसल भरतपुर जिले के सीकरी अंतर्गत झंझार गांव के रामगढ़िया पास रहने वाले माखनलाल का 23 दिसबंर को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. जिसमें परिवार जनों की ओर से संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इसमें पुलिस हत्यारों को आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई, इस बात से आक्रोशित होकर सैनी समाज की ओर से सीकरी में विशाल बैठक का आयोजन कर माखनलाल को न्याय दिलाने की मांग की गई थी. बैठक में निर्णय लिया कि माखनलाल को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर में सैनी समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाए और इसमें हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो. साथ ही माखनलाल के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले.

पढ़ें-जागते रहो: व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर भी हो सकती है ठगी, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

सैनी समाज के अधिवक्ता रोहतास सैनी ने बताया कि जिन लोगों पर परिवार जनों ने हत्या का संदेह जताया है, उनके द्वारा मृतक के परिजनों को धमकाया जा रहा है, उसके बावजूद भी पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. हमारी प्रशासन से मांग है कि माखनलाल के परिवार को शीघ्र न्याय मिले और परिवार के एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए.

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में माखनलाल के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और न्याय को लेकर सैनी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कैलाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. दरअसल भरतपुर जिले के सीकरी अंतर्गत झंझार गांव के रामगढ़िया पास रहने वाले माखनलाल का 23 दिसबंर को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. जिसमें परिवार जनों की ओर से संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इसमें पुलिस हत्यारों को आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई, इस बात से आक्रोशित होकर सैनी समाज की ओर से सीकरी में विशाल बैठक का आयोजन कर माखनलाल को न्याय दिलाने की मांग की गई थी. बैठक में निर्णय लिया कि माखनलाल को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर में सैनी समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाए और इसमें हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो. साथ ही माखनलाल के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले.

पढ़ें-जागते रहो: व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर भी हो सकती है ठगी, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

सैनी समाज के अधिवक्ता रोहतास सैनी ने बताया कि जिन लोगों पर परिवार जनों ने हत्या का संदेह जताया है, उनके द्वारा मृतक के परिजनों को धमकाया जा रहा है, उसके बावजूद भी पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. हमारी प्रशासन से मांग है कि माखनलाल के परिवार को शीघ्र न्याय मिले और परिवार के एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.