भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी उपखंड के वार्ड नं 28 के पार्षद पति द्वारा नगर परिषद के सफाई कर्मचारी और सुपरवाइजर दीपक के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है.
सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर दीपक ने बताया कि ऐसी घटनाएं हमारे साथ हर रोज किसी न किसी वार्ड में घटती रहती है. सुपरवाइजर का कहना है कि वार्ड नं 28 के पार्षद पति महेंद्र कहराणा ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की. जिसकी सूचना मैंने अपने उच्चाधिकारियों को दिया. उच्चाधिकारियों द्वारा इस मामले की गंभीरता को ना लेकर शुक्रवार को सभी सफाई कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पढ़ेंः कौन होगा ब्यूरोक्रेसी का मुखिया ? रेस में आए पांच IAS
सफाई कर्मचारी और सुपरवाइजर की मांग है की जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वो काम पर वापस नहीं लौटेंगे. यह घटना एक फैशन बन गया है. जो आये दिन किसी न किसी वार्ड में घटती ही रहती है. घटना की सूचना मिलते ही नगर सभापति शीशराम तंवर और उपसभापति बलजीत दायमा सहित कुछ पार्षद सामुदायिक भवन पहुंचे और समझाइश की कोशिश की, लेकिन सफाई कर्मचारी पार्षद पति की गिफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.