रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के नौगांवा के शेरपुर स्थित हिन्दू-मुश्लिम एकता के प्रतीक मेवात के महान संत बाबा लाल दास मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां सोमवार रात्रि करीब 12:00 बजे मंदिर परिसर की दीवार जिसकी ऊंचाई करीब 8 फीट को फांद कर मंदिर में प्रवेश किया, चोर इतना शातिर था कि उसने सबसे पहले मंदिर परिसर में स्थित कैंटीन के लाइट कनेक्शन काट दिया. बाद में कैंटीन में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर उसने अपनी चोरी को अंजाम दिया.
चोरों ने कैंटीन से दो पीपे रिफाइंड तेल, दो गैस सिलेंडर इनवेर्टर, दो बैटरी और कैंटीन का गल्ला तोड़कर 22,750 रुपये नगद राशि चुरा ली. इसके बाद समय पाकर चोरों ने मंदिर परिसर के अंदर घुसकर मंदिर की दान पात्र पेटी को खोलने का प्रयास किया. चोर ने मंदिर की दान पेटी का बाहर का ताला तोड़ दिया, लेकिन सेंट्रल लॉक तोड़ने में असफल रहा.
पढ़ें- Exclusive: 8 हजार लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा: लोकायुक्त पीके लोहरा
जिस कारण से मंदिर की दानपेटी चोरी होने से बच गई. सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से उसने दान पेटी को तोड़ने का करीब एक घंटा 45 मिनट का असफल समय लिया. रात्रि करीब 2:00 बजे पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे. मंदिर कमेटी की तरफ से नौगांवा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.