भिवाड़ी (अलवर). खुशखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बनवीरपुर गांव के पास तेज गति से आ रही एक राजस्थान रोडवेज की बस ने अनियंत्रित होकर पहले एक ऑटो उसके बाद एक चाय की थड़ी को टक्कर मार दी. इस घटना में करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
वहीं मामूली रूप से घायलों का उपचार अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है तो वहीं गंभीर रूप से घायल हुए टैंपो सवार लोगों का उपचार सामुदायिक चिकित्सालय टपूकड़ा में जारी है. घायल चाय की दुकान संचालक ने बताया कि घटना के समय उसकी दुकान पर करीब 6 से अधिक ग्राहक बैठे हुए थे. तभी भिवाड़ी की ओर से आ रही एक राजस्थान रोडवेज बस ने एक ऑटो को टक्कर मारते हुए उसकी चाय की थड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया.
पढ़ेंः अलवरः बसपा कार्यालय में टिकटार्थियों की भीड़, कांग्रेस और भाजपा से नाराज प्रत्याशियों को BSP का सहारा
जिसके बाद बस एक दीवार को तोड़ते हुए वहीं फंस गई. घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. इस हादसे में घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं बस चालक भी मौके से गायब है. वहीं घटना की सूचना पर खुशखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में लिया है. खुशखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.