भिवाड़ी(अलवर). भिवाड़ी नगर परिषद में ठेकेदार के लेबर में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने लंबे समय से वेतन न मिलने पर हंगामा कर दिया. साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले मुख्य रोड गौरव पथ को भी जाम कर दिया. वहीं जाम के दौरान कुछ वाहन चालक प्रदर्शकारियों से भी उलझते हुए नजर आए और कुछ वाहन चालकों ने उनके साथ मारपीट भी कर दी.
बता दें कि आक्रोशित आंदोलनकारियों ने अभी तक सांझदारी का परिचय देते हुए अपने विरोध को मार खाने के बाद भी शांतिपूर्वक रूप से जारी रखा है. उनका कहना है कि जब तक उनका मेहनताना नहीं मिल जाता तब तक प्रदर्शन और रोड जाम जारी रहेगा. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के चलते अब उनके भूखे मरने की नौबत आ गई है. वहीं करीब 40 से 50 के लगभग सफाई कर्मचारी भूखे मरने की कगार पर हैं. वहीं उनको अभी तक किसी प्रकार का कोई आश्वासन भी नहीं दिया गया है.
पढ़ेंः जोधपुरः कांगो फीवर की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट, पशुबाड़ों में दवा का छिड़का
एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि अब उन्हें काम से भी निकाल दिया गया है. बहरहाल मौके पर हंगामा और रोड जाम अभी भी जारी है. वहीं नगर परिषद की तरफ से मौके पर कोई भी आला अधिकारी हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों से मिलने नहीं पहुंचा है. आपको बता दें कि मौके पर स्थिति तनावपूर्ण है.