बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर तहसील के गांव बाबरिया के पास सड़क हादसे में (Road Accident in Alwar) बाइक सवार की मौत हो गई. सूचना पर हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के अनुसार मुंडावर निवासी रामपाल पुत्र हेमराज गुर्जर बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था. जहां तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- Road Accident in Jaipur : ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार बस, 4 की मौत...20 से अधिक घायल
हादसे की सूचना पुलिस ने युवक के परिजनों को दी. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक रामपाल गुर्जर खेती बाड़ी का काम करता था. गांव बाबरिया से अपने घर की ओर जाते समय भीषण सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई.
हादसे में स्कॉर्पियो तहस-नहस हो गई.