रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कस्बे की सभी स्कुलों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्कूली बच्चों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया. इसके साथ ही बालिकाओं द्वारा अपने-अपने स्कुलों में रंगोलियां बनाई गई. वहीं स्कूलों की साफ-सफाई भी कराई गई.
स्कूली बच्चों द्वारा रामगढ कस्बे की सभी स्कूलों में लाइटिंग की गई हैं और इनके साथ ही एसडीएम कार्यालय, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, बीईओ कार्यालय, जलदाय विभाग, बिजली विभाग, अस्पताल सहित सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूल और निजी महाविद्यालय भी रोशनी से जगमगा गये हैं.
कस्बे के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की गई. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, लोक गीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी और परेड़ सम्पन्न की गई.
पढ़ें- जयपुर के मुन्ना मास्टर होंगे पद्मश्री से सम्मानित...जानें उनके व्यक्तित्व की रोचक बातें
इन अभी का एसडीएम रेणु मीणा द्वारा टीम गठन कर निरक्षण किया गया. प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को कल गणतंत्र दिवस पर उपखण्ड अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 44 लोगों को भी एसडीएम द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
रामगढ़ मुख्यालय पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम रेणु मीणा ध्वजारोहण करेंगी और परेड की सलामी लेंगी. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा परेड, शारिरिक व्यायाम और संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.