बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ के पास मांडन में रीट की पहली पारी की परीक्षा 30 मिनट देर से शुरू हुई. कुछ युवा हंगामा करते हुए सेंटर से बाहर भी आ गए. युवक पेपर आउट होने का आरोप भी लगाने लगे. उनके पीछे अन्य अभ्यर्थी भी सेंटर से बाहर आ गए. इसके बाद सेंट्रल के कर्मचारियों ने युवाओं को समझा कर शांत कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा परीक्षा देने से वंचित भी रह गए. ऐसे में पहली पारी की परीक्षा इसी सेंटर पर दोबारा फिर से फ्रेश कराई जाएगी.
मामले की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच-पड़ताल शुरू की गई है. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि शाहजहांपुर के पास जाम में फंसने के कारण पेपर लेकर आ रही गाड़ी देर से केंद्र तक पहुंची.
अलवर के मांडन परीक्षा केंद्र पर रीट परीक्षा की पहली पारी में जमकर हंगामा हुआ. युवाओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया तो वहीं पेपर आउट होने और कुछ युवाओं की ओर से किताब से नकल करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए. दअरसल बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र पर पेपर लेकर जाने वाली गाड़ी शाहजहांपुर के पास जाम में फंस गई. इसके चलते परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले पेपर करीब आधा घंटा लेट हो गए.
इस दौरान परीक्षा देने के लिए आने वाले युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. युवा प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे तो पेपर आउट होने की बात कहने लगे. युवाओं को शांत कराया गया, लेकिन उसके बाद भी केंद्र पर हंगामा करते रहे.
अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित जिले के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई कि कितने युवा परीक्षा देने से वंचित रह गए. इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि जो युवा तैयारी करके नहीं आए थे उन्होंने ही हंगामा किया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. सरकार की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की गई है, लेकिन उसके बाद भी यह खबर आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल रही है.
पढ़ें. REET Exam 2021 में नकल गिरोह का भंडाफोड़, एक महिला सहित 5 गिरफ्तार
अलवर जिले में कई अन्य केंद्रों पर भी परीक्षा के दौरान नकल करते हुए युवकों के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अलवर शहर के एक नामी स्कूल में कुछ लोगों को पकड़ा गया है. साथ ही जिले के कई अन्य हिस्सों से भी कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं. सभी मामलों की जांच प्रशासन कर रहा है. फिलहाल प्रशासन ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया है.
पेपर लीक की अफवाह पर कलेक्टर ने सेकेंड पारी में परीक्षा देने की अपील की
बहरोड़ के मांडन ने पेपर लीक की खबर मामले में बहरोड़ के मांडन के ढीकवाड़ पहुंचे जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया परीक्षार्थियों से सेकेंड पारी के पेपर में बैठने की अपील करते नजर आए. लेकिन इसके बाद भी रीट की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं में संशय बना रहा. करीब एक घंटे तक मान मनुहार करने के बाद कुछ लोग परीक्षा सेंटर के अंदर पहुंचे. प्रथम पाली में शुरू हुए रीट के पेपर में आधा घंटा बाद पेपर मिलने से परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया था.
कलेक्टर ने बताया कि हंगामा होने के बाद भारी पुलिस बल मोके पर बुलाया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जो माहौल को बिगाड़ने में लगे थे. साथ ही सेकेंड पारी के लिए पेपर देने वाले परीक्षार्थी हाल में बैठ गए हैं.