अलवर. नीमराना पुलिस ने शुक्रवार को करीब एक साल से फरार 3 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश पर आरोप है कि उसने एक साल पहले नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया था. आरोपी ने इस दौरान नाबालिग लड़की का रेप किया था. नीमराना थाना प्रभारी सुनी लाल मीणा ने बताया कि पीड़ित लड़की के पिता ने दिसंबर 2021 में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस आधार पर ये कार्रवाई की (Rape Accused Arrested in Alwar) गई.
एक साल पुराना मामला: थाना प्रभारी सुनी लाल मीणा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि लड़की अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है. वह कक्षा 9 में पढ़ती है. 10 दिसंबर 2021 की शाम 5 बजे आरोपी अंकित पुत्र श्रीराम रोडवाल बहला-फुसलाकर ले गया था. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ था. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी गई, लेकिन आरोपी 1 साल तक फरार रहा था.
पढ़ें: Alwar POCSO court Order : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा
आरोपी को रिमांड पर पुलिस लेगी: सुनी लाल मीणा के अनुसार, पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पूरी घटना के बारे में जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दबिश दी, लेकिन आरोपी एक जगह नहीं रुकता था. वह लगातार अपने स्थान को बदल रहा था. पुलिस ने अब आरोपी को अलवर के बहरोड से गिरफ्तार कर (Rape Accused Arrested in Alwar) लिया.