रामगढ़ (अलवर). कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों चालान काटे.
प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना मास्क लगाए दुकानदारों और बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों के चालान काटे. एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश के बाद महामारी की रोकथाम के लिए बिना मास्क लगाए लोगों के चालान काटे जा रहे हैं.
इस दौरान 101 लोगों के चालान काटे गए. वहीं, पुलिस ने दुकानदारों को भी आदेश दिए कि 5 बजे के बाद अगर कोई दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 5 बजे के बाद जो दुकानें खुली मिली, उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.
हाईटेंशन लाइन गिरने से लगी आग
अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित बाम्बोली के माली बास में हाई टेंशन लाइन गिरने से आग लग गई. जिसमें 2 भैंस झुलस गई और लाखों रुपए का घरेलू सामान एवं पशु चारा जलकर राख हो गया. सूचना के बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.
माली बास निवासी श्रीराम ने बताया कि ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के बाद हाईटेंशन लाइन गिर गई. जिससे लोहे की चादर के बने घर में बंधी दो दुधारू भैंस झुलस गई. आग लगने से 300 मन तूड़ा जल गया. साथ ही घरेलू सामान भी जल गया. सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.