अलवर. जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन नए-नए तरीके अपनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. शनिवार को भी 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत रामगढ़ थाना पुलिस ने कस्बे में रैली निकाली. जिसमें उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बाचावों के बारे में जानकारी दी.
बता दें कि, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को रामगढ़ थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर कोरोना जागरूकता रैली निकाली. ये रैली रामगढ़ कस्बे के मेन बाजार से शुरू होकर सब्जी मंडी, गोविंदगढ़ मोड़, बस स्टैंड और गुरुद्वारा बोर्ड होते हुए बदरपुर रोड पर खत्म हुई.
ये भी पढ़ेंः अलवर में 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान शुरू, 4 बूथों का हुआ शुभारंभ
प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि, जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शनिवार को रामगढ़ कस्बे में 'नो मास्क-नो एंट्री' के अंतर्गत रैली निकाली गई. जिसमें लोगों को जागरूक किया गया कि बिना मास्क के बाजार में एंट्री ना करें. साथ ही दुकानदार भी मास्क पहनकर ही दुकान पर बैठें और बिना मास्क पहने ग्राहकों को सामान विक्रय ना करें. इसके अलावा रविवार से बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके चालान काटे जाएंगे.