अलवर. जिले सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के हालात खराब हो रहे हैं. अलवर जिले में 1000 से अधिक लोग संक्रमित आने लगे हैं. मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही प्रशासन और पुलिस लगातार नियम तोड़ने वाले लोगों पर आम लोगों पर जुर्माना लगा रही है. उनके खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है लेकिन अलवर के राजगढ़ विधायक खुलेआम सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. विधायक के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी.
राजगढ़ के उपखंड अधिकारी के नाक के नीचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. पूरे राज्य में धारा 144 लगाई हुई है और 3 मई तक लॉकडाउन लगाया हुआ है. ऐसे में ना तो सरकारी आयोजन हो सकते हैं, ना ही कोई उद्घाटन और शिलान्यास लेकिन राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से विधायक कांग्रेस के जोहरी लाल मीणा ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई.
विधायक ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए एक अस्पताल के भवन की भूमि शिलान्यास किया. सबसे गंभीर बात तो यह देखी गई की विधायक के अलावा सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन अधिकारी पर कोविड की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने का जिम्मा है. वहीं यहां उस गाइडलाइन का उल्लंघन करते दिखाई दिए. सरकारी अस्पताल के भूमि शिलान्यास पर विधायक बिना मास्क के बैठे दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें. खबर का असर: विधायक की शादी में जुटी भीड़...विधायक के ससुर पर लगाया 25000 का जुर्माना
इस मौके पर विधायक जौहरी लाल मीणा ने कहा कि इस भवन के बनने से यहां राजगढ़ के आसपास के लोगों को और सुविधाएं मिलेंगी. अलवर से ज्यादा राजगढ़ में सुविधाएं मिलेंगी. यहां सभी अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी. जिससे यहां समुचित इलाज हो सके और मरीजों को अलवर इलाज के लिए ना जाना पड़े. उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों का कोई उल्लंघन यहां नहीं किया गया है. कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई है.
इस मौके पर पालिका तहसीलदार बाबूलाल मीणा, अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार मीणा, पालिका जेईएन सतीश कुमार मीना, पालिका एसआई हेतराम बैरवा, कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मुंशीलाल गुप्ता, भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र जैन, पालिकाध्यक्ष सतीश दुहारिया सहित चिकित्सालय का सभी चिकित्सक व अन्य लोग विधायक की अगुवाई में लगे रहे. एक तरफ आम जनता पर सरकार का डंडा चल रहा है. खुलेआम नियम तोड़ने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार के विधायक ही सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.