बहरोड़ (अलवर). राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से कृषि कानून को वापस लेने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए रविवार को राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मिल बहरोड़ भी पहुंचे. राजाराम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान राजाराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून पास किया है वो किसानों के हित में नहीं है. केंद्र सरकार को तीनो कानूनों को वापस लेनी चाहिए. देश का किसान अब जाग चुका है वो केंद्र सरकार से अब आर-पार के मूड में है. किसान पिछले कई दिनों से आंदोलन कर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धरना देकर अपना विरोध जता रहे है.
पढ़ें- किशनगढ़बास और खैरथल नगरपालिका में बीजेपी ने बनाया बोर्ड
राजस्थान के जाट समाज के लोग भी अब इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. हम देश के प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि वो जल्द से जल्द इस बिल को वापस ले वर्ना किसानों को संभालना मुश्किल हो जाएगा. साथ ही कहा कि ये तो कोरोना और सर्दी का मौसम है वर्ना पूरी दिल्ली को चारों तरफ से किसान घेर लेते. इसके बाद राजाराम मिल शाहजहांपुर हरियाणा के लिए रवाना हो गए, जहां पर वह आंदोलन में भाग लेकर किसानों को संबोधित करेंगे.