ETV Bharat / state

बारिश से कपास की बुवाई पर पड़ा असर, कोरोना से अन्नदाताओं की पहले ही खराब है आर्थिक स्थिति - कपास की बुआई पर असर

अलवर के रामगढ़ में बुधवार को अचानक मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है.

alwar news,  etvbharat news,  rajasthan news,  ramgarh news,  रामगढ़ में बारिश,  Rain in alwar,  अलवर में मौसम बदला
गर्मी से राहत मिली
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:09 PM IST

रामगढ़ (अलवर). शहर के रामगढ़ में बुधवार सुबह से ही मौसम के करवट बदलने से मौसम सुहाना हो गया और बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं कुछ देर बाद चली हल्की हवा ने लोगों को और राहत प्रदान की.

alwar news,  etvbharat news,  rajasthan news,  ramgarh news,  रामगढ़ में बारिश,  Rain in alwar,  अलवर में मौसम बदला
अचानक मौसम बदल गया

बता दें कि कोरोना वायरस भय अब लोगों में कम देखने को मिल रहा है, जिसके बाद लोग घर से बाहर और छतों पर हवा का लुत्फ उठाते भी देखे गए है. बारिश के कारण अनाज मंडियों में खरीदी गई फसल और किसानों की फसल भीग गई है. हालांकि किसानों को बारिश के कारण परेशानी हुई हैं क्योंकि अब खेतो में कपास की बुवाई चालू हो गई है और बारिश के कारण बीज के खराब होने का खतरा रहता हैं.

पढ़ेंः कारगिल शहीद के घर के बाहर मिली अज्ञात बाइक, पुलिस ने दिखाया गैर जिम्मेदाराना रवैया

वैसे भी कपास का बीज काफी महंगा आता हैं और कोरोना के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से खराब हैं. ऐसे में दोबारा बुवाई करना बहुत कठिन होता हैं. गौरतलब है कि मई के महीना भी शुरू हो गया हैं, जिसके करण पारा 39 डिग्री सेल्सियस के नजदीक तक पहुंच गया था और दो दिनों से दिन और रात में गर्म हवा चलने से लोग काफी परेशान थे. अचानक हुई बरसात से गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है.

alwar news,  etvbharat news,  rajasthan news,  ramgarh news,  रामगढ़ में बारिश,  Rain in alwar,  अलवर में मौसम बदला
गलियों में भरा पानी

ग्लोबल वार्मिंग के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह होते ही तेज धूप निकलने से वातावरण गरम हो जा रहा है. इसके साथ ही दिन के 10 बजे से ही गरम हवा चलनी शुरू हो जा रही है. ऐसे में हल्की सी लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है.

रामगढ़ (अलवर). शहर के रामगढ़ में बुधवार सुबह से ही मौसम के करवट बदलने से मौसम सुहाना हो गया और बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं कुछ देर बाद चली हल्की हवा ने लोगों को और राहत प्रदान की.

alwar news,  etvbharat news,  rajasthan news,  ramgarh news,  रामगढ़ में बारिश,  Rain in alwar,  अलवर में मौसम बदला
अचानक मौसम बदल गया

बता दें कि कोरोना वायरस भय अब लोगों में कम देखने को मिल रहा है, जिसके बाद लोग घर से बाहर और छतों पर हवा का लुत्फ उठाते भी देखे गए है. बारिश के कारण अनाज मंडियों में खरीदी गई फसल और किसानों की फसल भीग गई है. हालांकि किसानों को बारिश के कारण परेशानी हुई हैं क्योंकि अब खेतो में कपास की बुवाई चालू हो गई है और बारिश के कारण बीज के खराब होने का खतरा रहता हैं.

पढ़ेंः कारगिल शहीद के घर के बाहर मिली अज्ञात बाइक, पुलिस ने दिखाया गैर जिम्मेदाराना रवैया

वैसे भी कपास का बीज काफी महंगा आता हैं और कोरोना के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से खराब हैं. ऐसे में दोबारा बुवाई करना बहुत कठिन होता हैं. गौरतलब है कि मई के महीना भी शुरू हो गया हैं, जिसके करण पारा 39 डिग्री सेल्सियस के नजदीक तक पहुंच गया था और दो दिनों से दिन और रात में गर्म हवा चलने से लोग काफी परेशान थे. अचानक हुई बरसात से गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है.

alwar news,  etvbharat news,  rajasthan news,  ramgarh news,  रामगढ़ में बारिश,  Rain in alwar,  अलवर में मौसम बदला
गलियों में भरा पानी

ग्लोबल वार्मिंग के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह होते ही तेज धूप निकलने से वातावरण गरम हो जा रहा है. इसके साथ ही दिन के 10 बजे से ही गरम हवा चलनी शुरू हो जा रही है. ऐसे में हल्की सी लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.