अलवर. जिले के खेड़ली में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. खेड़ली थाने में तैनात एसआई भरत सिंह ने पारिवारिक शिकायत लेकर आई 26 वर्षीय विवाहिता को उसकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद 2 तारीख से लगातार भरत सिंह खेड़ली थाने में महिला को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस घटना ने पुलिस को शर्मसार किया है.
मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस के आला अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई को निलंबित किया व गिरफ्तार किया. भरत सिंह को 15 दिनों की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है. इसके अलावा थाना प्रभारी हेड कांस्टेबल व उस क्षेत्र के डिप्टी एसपी को एपीओ किया किया गया है. सरकार की तरफ से कार्रवाई का दौर जारी है.
वहीं दूसरी तरफ भाजपा गहलोत सरकार को घेरने में लगी हुई है. विधानसभा से लेकर सड़क तक सब तरफ सरकार का विरोध किया जा रहा है. भाजपा ने खेड़ली में हंगामा किया. बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी पीड़िता से मिलने के लिए पहुंची, लेकिन उन्हें पीड़िता से नहीं मिलने दिया गया. जिसके बाद महिलाओं ने खेड़ली थाने के बाहर जमकर विरोध किया.
पढ़ें- नौकरी दिलाने के बहाने महिला से होटल में दुष्कर्म, मामला दर्ज
अलवर शहर में नंगली सर्किल पर भाजपा नेताओं ने धरना दिया और पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा नेताओं ने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कोई सुरक्षित नहीं रह सकता है. अलवर जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. जिले में कानून व्यवस्था दिनों दिन खराब हो रही है. ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. साथ ही इस तरह के कृत्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भाजपा की तरफ से ब्लॉक स्तर पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे. सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. यही हालात रहे तो भाजपा लगातार अपना विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर करने की आवश्यकता है. प्रदेश में नेता अभिनेता आम आदमी सहित सभी लोग खौफ के साए में जी रहे हैं. आए दिन अधिकारियों को व्यापारियों को धमकी मिलती हैं. वहीं न्यायाधीश भी अब सुरक्षित नहीं बचे हैं. अलवर के हालात सबसे ज्यादा खराब हो रहे हैं.