ETV Bharat / state

Alwar water crisis: महिलाओं ने सड़क पर पत्थर और खाली मटका रख लगाया जाम, सरपंच पर लगाया गंभीर आरोप

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 12:17 PM IST

अलवर में पानी की समस्या को लेकर आए दिन लोग प्रदर्शन (Alwar water crisis) कर रहे हैं. अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और आश्वासन देकर लौट जाते हैं. लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है. इसी क्रम में अलवर ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं. मालखेड़ा क्षेत्र में महिलाओं और ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर और मटका रख कर 3 घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

Protest against water supply department in Alwar
अलवर में पानी की समस्या के खिलाफ प्रदर्शन

अलवर. मालखेड़ा क्षेत्र के अकबरपुर के पास अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण और महिलाओं ने (Alwar water crisis) जाम लगा दिया. अलापुर गांव में बीते कई महीनों से पानी और बिजली की समस्या बनी हुई थी. इसको लेकर महिलाओं ने अलवर-जयपुर मार्ग को पत्थर रखकर बंद कर दिया. जाम के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाइश करने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं ने कहा कि जब तक उनके क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं होगा. वो सड़क मार्ग से नहीं हटेंगे.

पानी की समस्या शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ने लगी है. अलवर जिला डार्क जोन में आता है. जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं है. जिले में पीने के पानी के लिए लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अलवर शहर में पानी की समस्या को लेकर प्रतिदिन दो से तीन जगहों पर जाम लगते हैं. तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी अब पानी की समस्या को लेकर लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं. अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर अलापुर गांव के लोगों ने शुक्रवार सुबह पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया. सैकड़ों की संख्या में महिला और ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर और खाली मटके रखकर खुद धरने पर बैठ गए.

अलवर में पानी की समस्या के खिलाफ प्रदर्शन

पैसे भी वसूल चुके हैं अधिकारी: इस दौरान सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर (Women Protest against water scarcity in Alwar) पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझाइश कर हटाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं ने कहा कि जब तक जलदाय विभाग के अधिकारी पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकालेंगे, उनका विरोध जारी रहेगा. पहले भी वो अपनी समस्या सरपंच और जिम्मेदार अधिकारियों के सामने रख चुके हैं. हर बार केवल उनको झूठा आश्वासन दिया जाता है. जल समस्या के नाम पर उनसे 500-500 रुपए भी वसूले गए. लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

पढ़ें-Bansur: महिलाओं ने मटके फोड़कर सड़क पर लगाया जाम....जानिए क्यों

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. जाम के कारण सड़क पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अलवर जयपुर सड़क मार्ग सरिस्का के बीच से निकलता है. इसी कारण इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार रहती है. निजी वाहनों के अलावा रोडवेज बस, डंपर, ट्रक और अन्य वाहन भी इस सड़क मार्ग से होकर गुजरते हैं. जाम के चलते सुबह करीब 3 घंटे से ज्यादा ये सड़क मार्ग बंद रहा. हालांकि जिला प्रशासन जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जल्द ही क्षेत्र में नए ट्यूबवेल लगाने के साथ अन्य आश्वासन देते हुए जाम खोलवाया.

अलवर. मालखेड़ा क्षेत्र के अकबरपुर के पास अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण और महिलाओं ने (Alwar water crisis) जाम लगा दिया. अलापुर गांव में बीते कई महीनों से पानी और बिजली की समस्या बनी हुई थी. इसको लेकर महिलाओं ने अलवर-जयपुर मार्ग को पत्थर रखकर बंद कर दिया. जाम के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाइश करने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं ने कहा कि जब तक उनके क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं होगा. वो सड़क मार्ग से नहीं हटेंगे.

पानी की समस्या शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ने लगी है. अलवर जिला डार्क जोन में आता है. जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं है. जिले में पीने के पानी के लिए लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अलवर शहर में पानी की समस्या को लेकर प्रतिदिन दो से तीन जगहों पर जाम लगते हैं. तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी अब पानी की समस्या को लेकर लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं. अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर अलापुर गांव के लोगों ने शुक्रवार सुबह पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया. सैकड़ों की संख्या में महिला और ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर और खाली मटके रखकर खुद धरने पर बैठ गए.

अलवर में पानी की समस्या के खिलाफ प्रदर्शन

पैसे भी वसूल चुके हैं अधिकारी: इस दौरान सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर (Women Protest against water scarcity in Alwar) पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझाइश कर हटाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं ने कहा कि जब तक जलदाय विभाग के अधिकारी पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकालेंगे, उनका विरोध जारी रहेगा. पहले भी वो अपनी समस्या सरपंच और जिम्मेदार अधिकारियों के सामने रख चुके हैं. हर बार केवल उनको झूठा आश्वासन दिया जाता है. जल समस्या के नाम पर उनसे 500-500 रुपए भी वसूले गए. लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

पढ़ें-Bansur: महिलाओं ने मटके फोड़कर सड़क पर लगाया जाम....जानिए क्यों

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. जाम के कारण सड़क पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अलवर जयपुर सड़क मार्ग सरिस्का के बीच से निकलता है. इसी कारण इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार रहती है. निजी वाहनों के अलावा रोडवेज बस, डंपर, ट्रक और अन्य वाहन भी इस सड़क मार्ग से होकर गुजरते हैं. जाम के चलते सुबह करीब 3 घंटे से ज्यादा ये सड़क मार्ग बंद रहा. हालांकि जिला प्रशासन जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जल्द ही क्षेत्र में नए ट्यूबवेल लगाने के साथ अन्य आश्वासन देते हुए जाम खोलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.