अलवर. वंदे भारत ट्रेन के पहले दिन के ट्रायल के दौरान कुछ कमियां सामने आई हैं. इन कमियों को लेकर इंजीनियर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे हैं. ट्रायल के दौरान ट्रेन में सफर कर रहे रेल अधिकारियों ने बताया कि डिब्बे हिलने और बाहर की आवाजें ज्यादा आ रही हैं. वहीं कुछ जगह वाइब्रेशन की शिकायत भी मिली.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल के दौरान कई जगहों पर ट्रेन के डिब्बे हिलने व ट्रेन के अंदर बैठे लोगों को बाहर की आवाज आने की परेशानियां हुई. जिसके आधार पर इंजीनियर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे हैं. वहीं 6 से 7 जगहों पर वाइब्रेशन होने की दिक्कत महसूस हुई. उन प्वाइंट की जानकारी रेलवे के इंजीनियरों को दी गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल 30 मार्च तक होगा.
पढ़ेंः Vande Bharat Express : राजस्थान में पहली वंदे भारत ट्रेन का स्पीड ट्रायल, यात्रियों में उत्साह
पहले दिन के ट्रायल के दौरान ट्रेन को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया. स्टेशनों से ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से क्रॉस हुई. दूसरे दिन गुड़गांव, जयपुर, अलवर स्टेशन पर ट्रेन का ठहरा हुआ. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि डेढ़ साल के दौरान 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली-अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा.
पढ़ेंः Vande Bharat Express: अजमेर से दिल्ली के बीच पहली बार दौड़ी वंदे भारत ट्रेन, सफल रहा पहला ट्रायल
अजमेर-जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस व डबल डेकर के बाद अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी इसी रेलमार्ग पर चलाया जा रहा है. ऐसे में रेलवे की तरफ से इस रेल मार्ग पर ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम लगाने का फैसला लिया है. इस सिस्टम के लगने के बाद रेलवे ट्रेक पर व्यक्ति, मवेशी, गाड़ी होने पर लोको पायलट को अलर्ट मिल जाएगा. इससे ट्रेन हादसों में कमी आएगी. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर रेलवे तेजी से काम कर रहा है.
ट्रेन के ट्रायल का शेड्यूलः वंदे भारत ट्रेन 29 मार्च को शाम 4.50 बजे अजमेर से रवाना होकर शाम 6.35 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 8.20 बजे अलवर और 10.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 30 मार्च को वंदे भारत ट्रेन रात 12.20 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर 1.45 बजे रेवाड़ी, 2.35 बजे अलवर और 4.35 बजे जयपुर और 6.25 बजे अजमेर पहुंचेगी. बता दें कि 28 से 30 मार्च तक इस ट्रेन का अजमेर-दिल्ली के बीच ट्रायल चल रहा है.