बानसूर (अलवर). Unlock 1.0 में धीरे-धीरे चीजें सामान्य की ओर बढ़ रही हैं. इसी बीच बानसूर में राजस्थान शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षाओं को लेकर फिर से परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन से पूर्व बारहवीं और दसवीं कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाएं बीच में ही रोक दी गई थी.
अब आगामी 18 जून से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं. इसी माह की 28 जून और 30 जून को दसवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. बानसूर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक और सरस्वती मार्डन उच्च माध्यमिक विद्यालय में परिक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बता दें कि सरकारी अध्यापकों ने सोशल डिस्टेंस की पालना को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों में सेटिंग की है.
साथ ही विद्यालय के कमरों को भी सैनिटाइज किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चों को मास्क और सैनिटराइज करके परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा. जिसके चलते बच्चों को परिक्षा केन्द्र पर समय से एक घंटे पहले बुलाया गया है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए पूरी सुरक्षा के बीच बारहवीं और दसवीं कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
गौरतलब है कि देश के साथ-साथ प्रदेश में भी पिछले काफी दिनों से कोरोना के केस अचानक बढ़ गए हैं. बुधवार को कोरोना के 122 नए पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं सुबह 10.30 बजे तक 1 पॉजिटिव मरीज ने दम भी तोड़ दिया. जिसके बाद प्रदेश में मौत का आंकड़ा 309 पहुंच चुका है और संक्रमित मरीजों की संख्या 13,338 हो गई है.