अलवर. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से शिव महापुराण कथा वाचन अलवर के विजय नगर ग्राउंड में चल रहा है. प्रदीप मिश्रा ने बातचीत में कहा कि सनातन धर्म सदियों से चला आ रहा है और आगे भी रहेगा. सनातन धर्म के लोग अगर कुछ अच्छा करते हैं, तो विरोधी उनकी टांग खींचते हैं. लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं होगा.
शुक्रवार को पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति को शक नहीं रखना चाहिए. एक छोटा सा शक पूरे परिवार को समाप्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को झूठ नहीं बोलना चाहिए. झूठ बोलने वाले व्यक्ति के बुजुर्गों को नरक में पीड़ा भी भोगनी पड़ती है. इसलिए व्यक्ति को झूठ नहीं बोलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर झूठ बोलने का फायदा भी मिलता है. कथा के बाद बातचीत में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कथा के माध्यम से लोगों के जीवन को सुधारने के प्रयास किए जाते हैं. कथा के माध्यम से लोगों को बेहतर जीवन जीने के तरीके और इसके फायदे और नुस्खे बताए जाते हैं.
पढ़ेंः साधु-सन्यासी क्यों लेते हैं धन? कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताई वजह
उन्होंने कहा कि आदिकाल से सनातन धर्म इस पृथ्वी पर है और आगे भी हमेशा रहेगा. सनातन धर्मी अगर कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं, तो विरोधी लोग उनकी टांग खींचते हैं. जिससे सनातन धर्म पीछे की ओर जाए. सभी ने वैदिक काल से सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम किया है. हमारे गुरु ने जो काम किया, उसी काम को हम आगे बढ़ा रहे हैं. शंकराचार्य हो या और महापुरुष, सभी ने सनातन धर्म को हमेशा से मजबूत रखा है और उसका विस्तार करने का काम किया है.