बानसूर (अलवर). इस मौके पर बताया गया कि संविधान दिवस भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था. भारत सरकार और राजस्थान सरकार द्वारा इस दिन को खास बनाने के लिए बाबा भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल तक अनेक कार्यक्रम चलाये जाएंगे और इसके साथ ही संविधान दिवस को मनाया जाएगा.
शशिकांत बोहरा ने बताया कि संविधान दिवस पर विद्यालय के विद्याथिर्यों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. जिसको बानसूर न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह भी पढ़ेंः खास बातचीत : कानूनविद् अश्विनी कुमार बोले - हमारी राजनीति संविधान के मूल्यों के अनुसार नहीं
रैली पूरे बानसूर मे संविधान के मौलिक अधिकारों की जानकारी देते हुए परिक्रमा की. बता दें कि बानसूर मे अगले सात दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजिन किए जाएंगे.