बहरोड (अलवर). जिले के बहरोड क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर विधायक बलजीत यादव ने रविवार को 132 जीएसएस कार्यालय पहुंचकर एक्सईएन के ऑफिस पर ताला जड़ दिया. उन्होंने जयपुर के एमडी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. साथ ही बिजली की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही है.
बहरोड विधायक बलजीत यादव ने कहा कि बहरोड के 132 जीएसएस कार्यालय में एक्सईएन के ऑफिस पर ताला जड़ दिया है. रविवार का दिन होने के कारण कार्यालय पहले ही बंद था. लेकिन इसके बाद भी अलग से ताला मंगवाकर कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगाया गया है. इस दौरान विधायक के समर्थक भी मौजूद रहे. बहरोड विधायक ने कहा कि सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक और शाम को 5:00 बजे से 9:00 बजे तक बिजली काट दी जाती है. इससे जनता परेशान हो चुकी है.
किसानों को भी हुआ काफी नुकसान : उन्होंने कहा कि ये बच्चों के पढ़ने का समय होता है. अब एग्जाम का समय है. सरकार को सोचना चाहिए. सिंगल फेस बिजली लोगों को मिले इसके लिए मैं मुख्यमंत्री से मिलूंगा. ताकि समय रहते जनता को बिजली मिल सके. क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बिजली कटौती के चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. जनवरी में फसल पकाव होने पर समय से पानी नहीं दिए गए. इससे फसल नष्ट हो रही है. किसानों को भी काफी नुकसान हो चुका है.