भिवाड़ी (अलवर). शनिवार को जहां एक ओर पूरे देश की जनता आयोध्या विवाद मामले पर फैसले का इंतजार कर रही थी. वहीं दूसरी ओर पुलिस देश भर में अलग अलग तरीकों से शहरों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए थी. इसी कड़ी में भिवाड़ी पुलिस नें एतिहात के तौर पर शहर भर में फ्लैग मार्च किया.
पढ़ें: जयपुर में एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में देरी से होगी पानी की सप्लाई
वहीं इस मौके पर फूलबाग थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप, क्यूआरटी फोर्स, आरएसी और महिला पुलिस आदि साथ रहे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव और राम मंदिर को लेकर आए फैसले के चलते शांति बहाली के लिए फ्लैग मार्च किया गया है. गौरतलब है कि, भिवाड़ी नगर परिषद के आगामी 16 नवंबर को चुनाव संपन्न किए जाने हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात पूरी तरह से चाक-चौबंद रखे हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले राम मंदिर को लेकर भी इंटरनेट बंद रखा गया है.